दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश होने से सर्दी बढ़ गई है। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी भी तापमान गिरा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश हो सकती है।

Skymetweather के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं हल्की बर्फबारी के साथ कुछ जहगों पर भारी हिमपात हुआ। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों कोहरा का प्रकोप देखने को मिला और कुछ इलाकों में घने बादल छाए रहे।

7 जनवरी को इन इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान: आने वाले दिनों में मौसम का हाल देखें तो अगले 24 घंटों में मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस वजह से ठंड में भी वृद्धि हो सकती है। वहीं उत्तरी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली एनसीआर में कुछ जगहों में 7 जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान है।

इन इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना: बता दें कि गुजरात के कुछ हिस्सों और बिहार के कुछ क्षेत्रों में कई स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। बर्फबारी को लेकर अनुमान है कि 7 और 8 जनवरी को पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी की तीव्रता बढ़ सकती है। ऐसे में तापमान और नीचे जा सकता है। इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कुछ इलाकों पर ओलावृष्टि संभव है। उधर, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है।

बता दें कि 7 और 8 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियां बने रहने का अनुमान है। हालांकि लगातार जारी बारिश की वजह से संभावना है कि दिल्ली और एनसीआर व्याप्त वायु प्रदूषण में अच्छा सुधार होगा।