वो कहते थे कि उन्होंने अपना पूरा जीवन मेघालय को समर्पित कर दिया और जब उनकी मौत हुई तो लोगों ने अपना मुंह फेर लिया, उनकी सारी सेवा और सारे काम को लोगों ने पलभर में कमतर कर दिया। 69 वर्षीय फिजिशियन, जिन्होंने मेघालय में पहला प्राइवेट बड़ा अस्पताल खोला, को 36 घंटे की जद्दोजहद के बाद आखिरकार गुरुवार (16 अप्रैल) को एक चर्च परिसर में दफना दिया गया। वो राज्य के पहले कोरोना मरीज के रूप में चिन्हित किए गए थे। मृत डॉक्टर का अंतिम संस्कार करने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी और कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई थी। बाद में मामले में राज्य के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा को दखल देनी पड़ी।

सीएम संगमा ने ट्वीट किया, “दया भाव ही इस समय की आवश्यकता है। Riatsamthiah Presbyterian Church को उनके इस कदम के लिए हमारा आभार। दिवंगत आत्मा को चिर शांति मिले।” संगमा का यह संदेश तब आया था, जब मृत डॉक्टर को दफनाने पर राज्य में विवाद पैदा हो गया। लोग कोरोना संक्रमण फैलने का आरोप लगाकर दफनाए जाने का विरोध करने लगे थे। लोगों के हंगामे के बाद प्रशासन कोई ऐसी जगह नहीं ढूंढ़ पा रहा था जहां उन्हें दफनाया जा सके। बाद में चर्च अपने यहां जगह देने को तैयार हो गया। वहीं उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर, अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

ईस्ट खासी हिल्स जिला के उपायुक्त मतिस्वेडोर वार नोगब्री ने कहा, “परिवार के सदस्य उन्हें री भोई जिले में अपनी निजी भूमि में दफनाना चाहते थे, लेकिन वहां भी कुछ परेशानी थी। तब वे चाहते थे कि उनका अंतिम संस्कार कहीं भी कर दिया जाए, लेकिन जनता इसके विरोध में आ गई।” इस बीच डॉक्टर की लाश उसी अस्पताल में पड़ी रही जिसकी स्थापना उन्होंने दो दशक पहले की थी। लोगों के बढ़ते विरोध के बाद बुधवार की रात सरकार ने चर्च से संपर्क साधा। चर्च ने इस मामले में सकारात्मक रूख दिखाया।

डॉक्टर की अंतिम विदाई में उनके परिवार के तीन लोग शामिल हुए। लेकिन इनमें से कोई भी उनका नजदीकी परिवार नहीं था क्योंकि उनके परिवार के अधिकांश लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और सभी क्वारंटीन हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?