राजस्‍थान में अलवर जिले के रामगढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहुजा ने सोमवार को दावा किया कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में प्रतिदिन 50,000 बोटियां, इस्‍तेमाल किए 3,000 कंडोम, 500 अबॉर्शन इंजेक्शन और 10,000 सिगरेट के टुकड़े मिलते हैं। जेएनयू में सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में लड़के-लड़कियां नंगा नाच भी करते हैं।

Read Also: स्‍वरा भास्‍कर ने उमर खालिद को लिखी चिट्ठी, कहा-आतंकी नहीं, अतिवादी और मूर्ख हो तुम

सोमवार को ‘देशद्रोहियों’ के खिलाफ अलवर में मार्च का नेतृत्‍व करने वाले ज्ञानदेव ने कहा, ‘मैं आपके सामने कुछ फैक्‍ट रखना चाहता हूं, जो सोशल मीडिया और टीवी चैनल्‍स पर चल रहे हैं। जब मां दुर्गा अष्‍टमी का पूजा होती है तो ये लोग महिषासुर की जयंती मनाते हैं।’ इसके बाद बीजेपी विधायक ने एक पेपर निकाला और बताया, ‘जेएनयू में 10,000 सिगरेट के टुकड़े, 4000 बीड़ी के टुकड़े, 50,000 बोटियों के छोटे-बड़े टुकड़े, चिप्‍स और नमकीन के 2000 रैपर, 3000 इस्‍तेमाल किए गए कंडोम और 500 अर्बॉशन इंजेक्शन मिलते हैं।’ आपको बता दें कि हाल ही में एक अन्‍य बीजेपी विधायक कैलाश चौधरी ने राहुल गांधी को फांसी देने की बात कही थी।

Read Also: Sting: वकील बोले- कन्‍हैया कुमार को 3 घंटे तक पीटा, पैंट में ही निकल गया था पेशाब

Read Also: इतनी मोदी भक्ति अब हजम नहीं हो रही, पढ़ें- JNU विवाद पर Zee News छोड़ने वाले प्रोड्यूसर का Resignation Letter