प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के 10वीं किस्‍त (PM Kisan 10th Installment) का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। इस बीच में किसानों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार 12 करोड़ किसानों के खाते में 10 वीं किस्‍त का पैसा 2000 रुपये जल्‍द जारी किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार अब किसानों के खाते में नए साल पर यानी कि 1 जनवरी 2022 को पैसा आ सकता है। हालाकि अभी इसे लेकर अभी कोई अधिकरिक टिप्‍पणी नहीं की गई है।

दरअसल इस स्कीम से जुड़े रजिस्टर्ड किसानों के पास सरकार की तरफ से एक मैसेज आया है। इस मैसेज में लिखा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 को दिन में 12 बजे पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त जारी करेंगे। किसानों को भेजे गए इस मैसेज में जानकारी कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर की ओर से दी गई है।

क्‍या लिखा है मैसेज में
मैसेज में नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से जानकारी दी गई है कि ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 को किसान प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजर्स को इक्विटी ग्रांट्स जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में pmindiawbcast.nic.in के जरिए आप जुड़ सकते हैं। या फिर आप दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं। इसके बाद आगे किसानों को कार्यक्रम में जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है।’

किसानों को ई- केवाईसी कराना जरुरी
ताजा जानकारी में पीएम किसान योजना की ओर से बताया गया है कि अगर आपके अभी तक पीएम किसान योजना में ई केवाईसी नहीं कराया है तो आपको पीएम किसान योजना की 10वीं किस्‍त नहीं मिलेगी। ई केवाईसी कराना लोगों के लिए अनिवार्य है। इसके बाद ही किसानों के खाते में 1 जनवरी को पैसा भेजा जाएगा।

इन किसानों को मिलेंगे 4,000 रुपये
पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में हर चार महीने पर 2000 रुपये भेजे जाते हैं, यानी साल में 6,000 रुपये दी जाती है। अभी तक इस योजना में 9वीं किस्‍त का पैसा भेजा गया है। लेकिन जिन लोगों के खाते में नौवीं किस्‍त का पैसा उस दौरान नहीं आ पाया है, उन्‍हें 10वीं किस्‍त के दौरान 4,000 रुपये मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 2022 में आने वाली हैं ये Electric Bikes, सिंगल चार्ज में म‍िलेगी 250 km तक की रेंज

ऐसे चेक करें Status चेक

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करें.
  • किसान वेबसाइट में ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इस सेक्शन में जाकर आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
  • इसमें किसानों को अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरना होगा.
  • इसके बाद किसानों को ‘Get Report’ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.
  • इसके बाद किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं.