किसान इन दिनों अपने खेत में रवि की फसल की बोआई करने में जुटे हुए हैं। वहीं कई जगहों पर सिंचाई के साथ ही फसलों को खाद भी देने का भी काम किया जा रहा है। इन सभी कामों के बीच में 12 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्‍त का इंतजार किया जा रहा है। किसानों के मन में यह सवाल है कि आखिर किस वजह से पीए किसान सम्‍मान निधि का पैसा रुक रहा है। हालाकि इसके पिछले साल के दिसंबर का रिकॉड पर नजर डाले तो किस्‍त का पैसा अभी नहीं जारी किया गया था।

कबतक नहीं आता है पीएम किसान योजना का पैसा
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम किसान सम्‍मान निधि का पैसा जल्‍द ही खाते में आएगा। हालाकि कुछ मीडिया रिपोर्ट बता रहे हैं कि क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को किसानों के खाते में पैसे आएंगे। लेकिन अभी अधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हालाकि राज्यों ने RFT साइन कर दिया है, लेकिन अभी तक एफटीओ जेनरेट नहीं किया गया है। जिसके बाद खाते में पैसा आ जाता है। जब तक एफटीओ जनरेट नहीं होता है, तब तक खाते में पैसा नहीं आते हैं।

पिछले साल इस तारिख को जारी हुई थी किस्‍त
पिछले साल की बात करें तो दिसंबर के महीने में ही 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर किया था। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्माम निधि योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपए भेजे थे। इसमें नौ करोड़ किसानों को 18 करोड़ का फायदा मिला था। इसके बाद 31 मार्च 2021 को अगली किस्त के तहत 10,23,49,443 किसानों के खाते में पैसा भेजा गया था।

यह भी पढ़ें: Mutual Fund में लगाना चाहते हैं पैसा? यह स्‍कीम हो सकती है आपके काम की, पर इन बातों का जरूर रखें ख्याल

इन किसानों के खाते में आ सकते हैं 4 हजार रुपए
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों के खातें में 6000 रुपये हर साल भेजती है। जो चार महीने के गैप के साथ साल में तीन बार 2000 रुपये करके दिया जाता है। अभी तक किसानों के खातें में नौवीं किस्‍त का पैसा भेजा जा चुका है। और 12 करोड़ से अधिक किसानों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है। जानकारी के अनुसार, जिन किसानों ने पंजीकरण कराया है और उन्‍हें पीएम किसान सम्‍मान निधि की नौवीं किस्‍त खाते में नहीं आई है तो इस बार सरकार उनको 10 वीं किस्‍त के साथ ही 9वीं किस्‍त का भी पैसा दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो उनके खाते में 4000 रुपये एक साथ आएंगे।