टीवी के नंबर वन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने एक अलग मुकाम हासिल किया है। शो के सभी किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। उन्हीं में शामिल हैं ‘बबीताजी’ उर्फ मुनमुन दत्ता। शो में बबीताजी और जेठालाल के बीच खास केमेस्ट्री देखने को मिलती है। ‘तारक मेहता’ में दिलीप जोशी हर समय मुनमुन के ईर्द-गिर्द घूमते नजर आते हैं। शो में मुनमुन का कैरेक्टर फैन्स को काफी पसंद आता है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मुनमुन दत्ता जितनी स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आती हैं, असल जिंदगी में भी वह उतनी ही बोल्ड हैं। उनका स्टाइल फैन्स के होश उड़ा देता है। हालांकि, शो में तो बबीताजी के पास कोई गाड़ी मौजूद नहीं है, लेकिन असल जिंदगी में मुनमुन को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है।
Autobizz में छपी रिपोर्ट के अनुसार मुनमुन दत्ता के पास दो कार मौजूद हैं। उनके पास टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है, जिसकी कीमत 16 लाख 52 हजार से 24 लाख 59 हजार के बीच है। इसके अलावा उनके पास मारुति सुजुकी स्विफ्ट गाड़ी भी मौजूद है, जिसकी कीमत 4 लाख 99 हजार से लेकर 10 लाख तक के बीच है। मुनमुन अक्सर शूटिंग के सेट पर पहुंचने के लिए स्विप्ट कार का इस्तेमाल करती हैं।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक शुरुआत में मुनमुन दत्ता सिंगर बनना चाहती थीं और परिवार के सदस्य उन्हें पत्रकार बनाना चाहते थे। लेकिन मुनमुन ने एक्टिंग और मॉडलिंग को अपना करियर बनाया। मुनमुन ने अपने करियर की शुरुआत ‘हम सब बाराती’ शो से की थी, हालांकि ‘तारक मेहता’ का उल्टा चश्मा से उन्हें काफी पहचान मिली।
फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर: एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ‘मुंबई एक्सप्रेस’ फिल्म में नजर आई थीं। वह अब तक एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, पूजा भट्ट, डीनो मोरिया और गुलसन ग्रोवर के साथ काम कर चुकी हैं। साल 2006 में ‘मुनमुन’ फिल्म ‘हॉलिडे’ में भी नजर आईं थीं।
मुनमुन दत्ता की फीस: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता शुरुआत से ही जुड़ी हुई हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस एक दिन की शूटिंग के करीब 30-35 हजार रुपये फीस लेती हैं।