टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 वर्षों से दर्शकों के बीच लोकप्रियता बटोर रहा है। इस शो की स्टारकास्ट अपनी कॉमिक टाइमिंग और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर आज भी राज करती है। हालांकि, शो की लीड एक्ट्रेस ‘दयाबेन’ उर्फ दिशा वकानी पिछले लंबे समय से शो से गायब हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने 2017 में प्रेग्नेंसी के दौरान मैटरनिटी लीव ली थी, लेकिन तब से दिशा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी नहीं की। फैन्स भी दिशा का शो में वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
दिशा की एक्टिंग और उनके अनोखे अंदाज के आज लाखों लोग दीवाने है। आज टीवी इंडस्ट्री में दिशा वकानी एक जाना-माना चेहरा हैं। लेकिन उनके लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं था। एक वक्त ऐसा था जब दिशा वकानी बिना किसी फीस के काम किया करती थीं। एक्ट्रेस अपने करियर के शुरुआती दिनों में बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि इन दिनों दिशा वकानी अपने घर-गृहस्थी में व्यस्त हैं।
बी-ग्रेड फिल्मों से की थी करियर की शुरुआत: 1978 में गुजरात के अहमदाबाद में जन्मीं दिशा वकानी गुजराती थियेटर भी कर चुकी हैं। उनके पिता भीम वकानी गुजराती थियेटर की जाने-माने हस्ती हैं। शुरुआत में दिशा ने ‘कमल पटेल वर्सेज धमल पटेल’ और ‘लाली लीला’ जैसे नाटकों में काम किया। हालांकि, जब वह मुंबई आईं तो उन्हें फिल्मों में काम पाने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े।
साल 1997 में दिशा वकानी की पहली बी ग्रेड फिल्म ‘कमसिन- द अनटच्ड’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने कई बोल्ड सीन दिए थे। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, जिसके कारण फिल्म इंडस्ट्री में दिशा को कोई पहचान नहीं मिली।
जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म में आई थीं नजर: दिशा वकानी एक्टर जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘फूल और आग’ में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन की ‘जोधा-अकबर’, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की ‘देवदास’, और आमिर खान की फिल्म ‘मंगल पांडे’ सहित और भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन, उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने घर-घर में पहचान दिलवाई।