Sachin Pilot Love story: राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत कर दी है और कहा है कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है। साथ ही उन्हें 30 विधायकों का समर्थन भी हासिल है। इस बयान के बाद ‘रेगिस्तान’ की सियासी धरती गरमा गई है और इसकी आंच दिल्ली तक महसूस की जा रही है। पायलट के बीजेपी में भी जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। 42 वर्षीय सचिन पायलट की राजनीतिक यात्रा की ही तरह उनकी निजी जिंदगी भी दिलचस्प रही है।

बता दें कि सचिन पायलट ने साल 2004 में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से शादी  से शादी की थी। अब्दुल्ला परिवार इस शादी के खिलाफ था। यहां तक कि वे शादी में भी शरीक नहीं हुए। इसके बावजदू सचिन ने सारा अब्दुल्ला के साथ लव मैरिज की। प्यार से शादी तक के उनके इस सफर में और भी कई रोड़े थे। लेकिन वो कहावत है न – ‘जब प्यार किया तो डरना क्या…’। सचिन और सारा ने भी आखिरकार अपनी मंजिल पा ही ली। आइए जानते हैं उनकी खूबसूरत लवस्टोरी के बारे में…

लंदन में हुई प्यार की शुरुआत: 1990 के दशक में जब कश्मीर घाटी आतंकवाद से जूझ रही थी तब फारुक अब्दुल्ला ने बेटी सारा को पढ़ाई के लिए लंदन भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शादी समारोह के दौरान वहीं, सचिन पायलट और सारा की पहली मुलाकात हुई। फिर सचिन यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया में एमबीए की पढ़ाई करने चले गए। इसी दौरान उनकी और सारा की मुलाकात प्यार में बदली और परवान चढ़ने लगी। कुछ समय बाद सचिन और सारा एक दूसरे को डेट करने लगे। फिर लंदन में ही सारा ने सचिन को अपनी मां से भी मिलवाया और अपनी लव स्टोरी से भी उन्हें रूूबरू करवाया। सचिन की मासूम मुस्कान ने सारा की मां का दिल जीत लिया और उन्होंने उन दोनों के रिश्ते को मंजूरी भी दे दी, लेकिन मुश्किलें अभी बाकी थीं।

दीवार बनकर खड़ा था मजहब: तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने ही अपने परिवार के बाकी सदस्यों को अपने रिश्ते के बारे में बताने का फैसला किया। पर मजहब अलग होने के कारण दोनों के ही घरवाले इस रिश्ते को स्वीकृति देने के पक्ष में नहीं थे। हालांकि सारा की मां क्रिश्चयन थीं, बावजूद इसके उनके पिता यानी फारुक अब्दुल्ला इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसकी राजनीतिक वजहें भी थीं। इधर, सचिन के परिवार में भी मुस्लिम युवती को बहू के रूप में स्वीकार करने को कोई राजी नहीं था।

अब्दुल्ला परिवार नहीं हुआ शादी में शामिल: तमाम मुसीबतों को दरकिनार करते हुए साल 2004 में सचिन व सारा ने शादी का फैसला किया। सचिन की मां व कांग्रेस की सांसद रमा पायलट के दिल्ली के 20 कैनिंग लेन स्थित सरकारी आवास पर बिल्कुल ही सिंपल तरीके से दोनों परिणय सूत्र में बंधे। हालांकि, शादी में अब्दुल्ला परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ। बताया जाता है कि उस दौरान फारुक अब्दुल्ला लंदन में थे, वहीं उमर अब्दुल्ला अपने अपेंडिक्स के ट्रीटमेंट के सिलसिले में दिल्ली के ही बत्रा अस्पताल में भर्ती थे। दोनों परिवारों के बीच इस रिश्ते को लेकर काफी वक्त तक तल्खी बनी रही। हालांकि अब सब सामान्य हो गया है। सचिन और सारा के दो बच्चे (आरन और विहान) भी हैं।