दुनिया के टॉप 10 बिजनेसमैन में शुमार मुकेश अबानी और उनका परिवार अपने महंगे शौकों के लिए जाना जाता है। मुकेश की पत्नी नीता अंबानी के भी महंगे शौक किसी से छिपे नहीं हैं। उन्हें लग्जरी कारों से लेकर डिजाइनर साड़ियों, ज्वैलरी और महंगे हैंडबैग्स का काफी शौक है। उनके पास लाखों की कीमत से लेकर करोड़ों की कीमत तक के हैंडबैग्स मौजूद हैं। नीता अंबानी हर मौके पर एक नए और महंगे बैग के साथ देखी जाती हैं। आईपीएल के दौरान अपनी टीम ‘मुंबई इंडियन्ज’ को सपोर्ट करना हो या फिर किसी धार्मिक समारोह और पार्टी, हर जगह नीता का लुक सबसे अलग और स्टाइलिश लगता है।
नीता अंबानी का स्टाइल देखकर लोग उन्हें फैशन आइकन का दर्जा देने से भी पीछे नहीं हटते। नीता के कलेक्शन में यूं तो कई हैंडबैग्स हैं लेकिन उनके कलेक्शन में एक ऐसा ब्रांड शामिल है, जो सिर्फ गिने-चुने अमीरों के पास ही है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के अनुसार नीता के पास हर्मस बर्किन (Hermès Himalaya Birkin) का पर्स मौजूद है, जिसमें 240 हीरे जड़े हैं, साथ ही इसमें 18 कैरेट का सोना लगा है। नीता के इस बैग की कीमत 2,68,19,100 रुपये है।
नीता अंबानी इस बैग के साथ 2015 में लैक्मे फैशन वीक में नजर आई थीं। बिजनेस विमेन नीता के पास इस ब्रैंड के कई पर्स मौजूद हैं। 37वें एजीएम के दौरान वह एक ग्लैमरस गुलाबी रंग के हर्मेस बिर्किन बैग के साथ नजर आईं थीं, जिसकी कीमत 48,42,337 रुपये है। केवल इतना ही नहीं नीता के पास चमड़े के महंगे पर्स भी मौजूद हैं।
2013 में जब ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और डचेस ऑफ कॉर्नवाल कैमिला ने भारत का दौरा किया था, उस समय मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट रिसेप्शन के लिए शाही जोड़े से मिले थे। प्रिंस चार्ल्स से मिलने के दौरान नीता अंबानी गोल्डन कलर के स्पार्कलिंग क्लच के साथ नजर आईं थीं।
नीता के पेास नीले रंग का सेलिन नैनो बैग, जिसे बनाने के लिए सांप की स्किन का इस्तेमाल किया गया है। एक गणेश क्लच, जूडिथ लेबर का एक महाराज एलिफेंट क्लच और एक लाल रंग का जिमी चू कोस्मो बैग समेत कई हैंडबैग्स मौजूद हैं।

