बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में दिल्ली से पटना आते समय उन्होंने कांग्रेस नेता को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था, जिससे सियासी घमासान शुरू हो गया था। दरअसल लालू से पत्रकारों ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब में लालू ने कहा था, ‘वो ‘भकचोन्हर’ (बेवकूफ) है, उसे कुछ पता भी है।’ लालू के इस बयान का कई नेताओं ने विरोध भी किया है। ऐसे में उनका एक पुराना इंटरव्यू भी लगातार शेयर किया जा रहा है।

‘न्यूज़24’ के साथ इस इंटरव्यू में लालू प्रसाद यादव से मुलायम सिंह यादव को लेकर सवाल किए जाते हैं। पत्रकार अनुराधा प्रसाद, लालू से पूछती हैं, ‘दो समधियों के बीच में आखिर क्या हो गया है? आपके महागठबंधन का जो चेहरा बन रहे थे मुलायम सिंह यादव उन्होंने एक झटके में आपको छोड़ दिया। आखिर ऐसा क्या हुआ?’ लालू ने इसके जवाब में कहा था, ‘ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं हुई। अन्य दलों को इस पर ज्यादा इतराना नहीं चाहिए। मुलायम सिंह यादव जी ने खुद कहा कि महागठबंधन बहुत जरूरी है। लोगों ने उन्हें गुमराह किया है।’

लालू प्रसाद यादव आगे कहते हैं, ‘मुलायम सिंह यादव जी ने कभी सीटों को लेकर हमारे ऊपर जोर नहीं डाला। उनकी एक ही इच्छा है कि बीजेपी को रोका जाए। दो समधियों के बीच में बहुत बात का झटक-फटक चलता रहता है। कहीं धोती का, कहीं पायजामा का, कहीं कुर्ते का तो कहीं छाता का। उनसे हमारा कभी संबंध नहीं खराब हो सकता। सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए हमने मुलायम सिंह यादव को साथ लिया था। हम सब लोग तो शुरुआत से ही साथ थे और बीजेपी के खिलाफ थे। हमने तो आडवाणी जी को भी गिरफ्तार करने की हिम्मत दिखा दी थी।’

मुलायम-लालू के बच्चों को आरक्षण क्यों मिले? एक अन्य इंटरव्यू में अंजना ओम कश्यप ने लालू यादव से पूछा था, ‘आप बार-बार आरक्षण का मुद्दा उठाते हो। विरोधी दलों का कहना है कि आर्थिक रूप से मजबूत मुलायम सिंह यादव और लालू यादव के बच्चों को आरक्षण क्यों मिलना चाहिए?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ’70 साल पहले तो लालू, मुलायम सिंह के बच्चे थे नहीं। इन्होंने तो ये बात 70 साल पहले कह दी थी। ये लोग दलित, आदिवासी लोगों का हक मारना चाहते हैं। ये लोग बाबा साहेब आंबेडकर के आरक्षण का विरोध करते हैं। हम लोग तो वैसे भी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं और इसमें क्रीमी लेयर है, हमारे बच्चों को तो मिलेगा ही नहीं।’

बता दें, लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम के भाई के पोते और समाजवादी पार्टी के नेता तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है। दोनों की शादी साल 2015 में दिल्ली में हुई थी।