हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi) गुजरात की मौजूदा सरकार (Gujarat Government) में गृह, युवा, खेल और संस्कृति मंत्री है। माजूरा विधानसभा सीट (Majura Vidhan Sabha Seat) का प्रतिनिधत्व करने वाले हर्ष संघवी सबसे कम उम्र में विधायक तो बने ही, साथ ही सबसे कम उम्र में गृह मंत्रालय जैसा संवेदनशील-महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो भी मिला है। हर्ष संघवी को BJP ने इस बार तीसरी बार माजूरा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि हर्ष संघवी के परिवार का राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है।
कौन हैं हर्ष संघवी? (Who is Harsh Sanghvi?)
हर्ष संघवी का जन्म 8 जनवरी 1985 को सूरत में हुआ था। उनके पिता का नाम रमेश कुमार संघवी और मां देवेंद्रबेन संघवी हैं। संघवी ने 9वीं तक पढ़ाई की है (Harsh Sanghavi Education)। उन्होंने प्राचीबेन संघवी से शादी की है, जो एक गृहणी हैं। हर्ष और प्राची का एक बेटा आरुष और एक बेटी निरवा हैं। हर्ष सामाजिक कार्यों में काफी रूचि रखते हैं। कोरोना के दौरान लोगों की मदद को लेकर वह खूब सुर्ख़ियों में आये थे।
हीरे कारोबार से जुड़े हैं संघवी
हर्ष राजनीति के अलावा हीरे के कारोबारी भी हैं। उनकी पत्नी ने कई कंपनियों में निवेश भी किये हैं, जहां से उनकी कमाई होती है! हर्ष की कमाई आरुष जेम्स, अपने विधायक वेतन और बैंक ब्याज से भी होती है।
15 साल की उम्र में ही राजनीति में आए थे संघवी
हर्ष संघवी महज 15 साल की उम्र में ही राजनीति से जुड़ गए थे। भाजपा की युवा शाखा में काम करते हुए वह युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) से जुड़ गए। युवा मोर्चा में हर्ष संघवी ने अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) के साथ भी काम किया। साल, 2014 में जब पीएम मोदी वाराणसी (Narendra Modi, Varanasi) से चुनाव लड़े तो हर्ष संघवी ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बाद से ही वह पीएम मोदी, अमित शाह जैसे बीजेपी के कद्दावर नेताओं के चहेते बन गए थे।
2012 में लड़ा था पहला चुनाव, रिकॉर्ड मतों से हुई थी जीत
हर्ष संघवी को 2012 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने माजूरा विधानसभा सीट (Majura Vidhan Sabha Seatt) से मैदान में उतारा था। इस चुनाव में वह रिकॉर्ड मतों जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे और सबसे कम उम्र के विधायक भी बन गए थे। इतना ही नहीं, वह उस चुनाव में सबसे अधिक अंतरों से जीतने वाले विजेता भी बन गए थे। 2017 में भी उन्हें टिकट मिला, इस चुनाव को भी वह जीते थे। इसके बाद वह गुजरात सरकार में वह सबसे कम उम्र के गृह मंत्री (Home Minister Of Gujarat) भी बन गए थे। हर्ष संघवी हर साल रोजगार मेले का आयोजन करवाते हैं। कहा जाता है कि यही वजह है कि युवाओं के बीच उनकी काफी लोकप्रियता है। आदिवासी और पिछड़े लोगों की मदद करने में भी हर्ष संघवी पीछे नहीं रहते हैं।
कितनी संपत्ति के मालिक हैं गुजरात के मौजूदा गृह मंत्री?
चल संपत्ति की बात करें तो हर्ष (Harsh Sanghavi Property) के बाद 12.32 करोड़ रुपये की संपत्ति है जिसमें कई आभूषण के साथ एक टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी भी शामिल है। वहीं पत्नी का कई कंपनियों में 10.51 करोड़ रुपये का निवेश है। अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 5.10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है, जिसमें उनका घर भी शामिल है (Harsh Sanghavi House)।
हर्ष संघवी पर दर्ज तीन केस
साल 2011 में दिल्ली में उनपर एक केस दर्ज हुआ था, साल 2012 में सूरत में और फिर साल 2014 में भी उनपर केस दर्ज हुआ था। हालांकि वह किसी भी मामले में दोषी करार नहीं दिए गए हैं।