Happy New Year 2020 Eve Party Outfit Ideas: कुछ ही दिनों में 2020 आने वाला है। इस दिन की सेलिब्रेशन 31 दिसंबर की रात से ही लोग शुरु कर देते हैं और 1 जनवरी तक उनकी सेलिब्रेशन चलती है। कुछ लोग घर पर ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सेलिब्रेट करते हैं, तो वहीं कई ऐसे भी होते हैं जो बाहर पार्टी करने जाते हैं। इस दिन के लिए लोग अलग-अलग तरह के आउटफिट पहनना पसंद करते हैं। लेकिन ठंड के कारण लोगों को समझ नहीं आता है कि आखिर वह क्या पहनें और क्या नहीं। ऐसे में लोग कई बार सोशल मीडिया पर सर्च करते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इस न्यू ईयर की पार्टी में जाने के लिए आप क्या पहनें-
जंपसूट और जैकेट: इस न्यू ईयर की पार्टी में जाने के लिए आप जंपसूट और जैकेट पहन सकते हैं। यह ना सिर्फ ट्रेंडी है बल्कि इसे पहनने से आपको अधिक ठंड का एहसास भी नहीं होगा। इसके वाले जंपसूट और जैकेट के साथ आप मैचिंग स्टोर या स्कार्फ ले सकते हैं।
वेलवेट ड्रेस: वेलवेट ड्रेस के साथ आप ओवरकोट पहन सकती हैं। साथ ही पैरों में आप लॉन्ग बूट्स पहन सकती हैं। इससे आपको अधिक ठंड नहीं लगेगी और आप पूरी पार्टी गर्म महसूस करेंगे। यह ड्रेस आपको एक अलग लुक देगी और आप पार्टी में अलग दिखेंगे।
ऑफ-शोल्डर ड्रेस: यदि आप किसी ऐसी जगह पार्टी करने जा रही हैं जहां ब्लोअर हो या फिर बॉनफायर का इंतजाम हो, तो आप ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। यदि आपको ठंड से बचना तो साथ ही आप लॉन्ग जैकेट और बूट्स भी पहन सकती हैं।
जीन्स, टी-शर्ट और लॉन्ग जैकेट: लड़के इस न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए जीन्स, टी-शर्ट और साथ में लॉन्ग जैकेट पहन सकते हैं। इससे अधिक ठंड नहीं लगेगी और आपका लुक भी काफी अलग रहेगा। इसके साथ ही वह बूट्स या सपोर्ट्स शूज भी पहन सकते हैं।
लॉन्ग ड्रेस और लॉन्ग जैकेट: लॉन्ग ड्रेस और लॉन्ग जैकेट भी काफी ट्रेंड में है। इससे आप फैशनेबल भी लगेंगी और आपको अधिक ठंड का एहसास भी नहीं होगा। साथ में आप स्कार्फ और हील्स कैरी कर सकती हैं।
आने वाला साल 2020 कैसा होगा? जानिए अपनी राशि के अनुसार वार्षिक फल:
मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)