मोटापा एक ऐसी समस्या है जिससे आज के समय में अधिकतर लोग परेशान हैं। लोगों की जिंदगी में फिजिकल एक्टिविटी कम हो गई है और खाने-पीने में अनहेल्दी चीजें शामिल होती जा रही हैं। ऐसे में वजन का तेजी से बढ़ना लाजमी है। अब, वजन जितनी तेजी से बढ़ता है, इसे कम करना उतना ही मुश्किल माना जाता है। साथ ही ये कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बनता चला जाता है। ऐसे में अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं और इसे कम करने के लिए एक्सरसाइज और डाइटिंग से हटकर कुछ अलग तरीका खोज रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

दरअसल, हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि डाइटिंग से अलग आप अपने खानपान में कुछ हेल्दी चीजों को शामिल कर भी तेजी से वेट लॉस कर सकते हैं। इसी कड़ी में इस लेख में हम यहां 7 दिन का एक हेल्दी डाइट प्लान बता रहे हैं। हफ्ते भर इस डाइट प्लान को फॉलो कर आप बेहद तेजी से मोटापे से छुटकारा पा सकते हैं। खास बात यह है कि ये डाइट प्लान पूरी तरह से शाकाहारी होने वाला है। आइए चार्ट में देखते हैं क्या है ये खास प्लान-

पहला दिनदूसरा दिनतीसरा दिनचौथा दिन पांचवा दिनछठा दिन सातवां दिन
दिन की शुरुआत फ्रेश लेमन और शहद से तैयार डिटॉक्स वाटर के साथ करेंतीसरे दिन भी दिन की शुरुआत फ्रेश लेमन और शहद से तैयार डिटॉक्स वाटर के साथ करें।
नाश्ताग्रीक योगर्ट, बेरीज और शहदताजी सब्जियों के साथ तैयार पोहाताजे फलों की स्मूदी और पीनट बटर टोस्टमल्टीग्रेन रोटी के साथ दहीचिया सीड वॉटर, घर पर बनी हुई नारियल और पुदिने की चटनी के साथ दो मल्टीग्रेन इडली और रस्समगेहूं की ब्रेड से तैयार टोस्ट के साथ एवोकाडो और उबला हुआ अंडादालचीनी डिटॉक्स वॉटर, लहसुन और पुदिना की चटनी के साथ बेसन का चीला
लंच क्विनोआ ब्लैक बीन सलादपालक और चने के सलाद के साथ बाल्समिक विनैग्रेट ड्रेसिंगभुनी हुई सब्जियों के साथ ताहिनी सलाद ड्रेसिंगशकरकंद और ब्लैक बीन सलाद के साथ नींबू सीलेंट्रो ड्रेसिंगदाल-रोटी के साथ वेजिटेबल सूपसब्जियों के साथ तैयार चने की सब्जी और ब्राउन राइसपालक और फेटा भरवां मशरूम के साथ सलाद
शाम का स्नैक्सफ्रेश गाजर या खीरे का सलादनट्स, सेब और पीनट बटरग्रीक योगर्ट और स्ट्रॉबेरीपीनट बटर और सेबनट्स और ड्राई फ्रूट्सअंगूर और नाशपातीमिक्स्ड बेरीज
डिनरटोफू की सब्जी के साथ गेंहू की रोटी और सलाददाल और ब्राउन राइसतुरई और चेरी टमाटर की सब्जी के साथ रोटीभरवां शिमला मिर्च और रोटीग्रील मशरूम और केल सलादपका हुआ शकरकंद, ब्लैक बीन्स, मक्का और साल्साटोफू और ब्रोकली की सबजी और गोभी का पुलाव

इन डाइट प्लान को फॉलो कर आपको हफ्तभर के अंदर कमाल के नतीजे देखने को मिलने वाले हैं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।