हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, चौड़ी हथेली वाले दृढ़ निश्चयी और स्वाभिमानी होते हैं, जो किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते। समचौरस हथेली वाले मेहनती और आत्मविश्वास से सफलता प्राप्त करते हैं। संकड़ी हथेली वाले स्वार्थी और भौतिक सुखों पर ध्यान देते हैं, लेकिन उनमें धैर्य की कमी होती है। हस्तरेखा से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है।