‘वीबी-जी राम जी’ विधेयक लोकसभा से पास हो गया है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने संसद में इसका विरोध किया। गुरुवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘वीबी-जी राम जी’ विधेयक मनरेगा को खत्म कर देगा।

प्रियंका गांधी ने कहा, “इसका हम पूरी तरह से विरोध करेंगे, ठोस विरोध करेंगे। इस विषय पर सभी पार्टियां सहमत हैं। इस बिल से मनरेगा खत्म होने जा रहा है, आप किसी भी तरह से इसे देखिए, जो समझदार आदमी है वो जानता है कि 100 दिन से 125 दिन वाली बात चालाकी है। अगर इस बिल को कोई भी पढ़ेगा तो यह साफ-साफ समझ आएगा कि इस बिल से आने वाले महीनों में ये पूरी स्कीम खत्म हो जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा, “…क्योंकि जैसे ही ये बोझ प्रदेश की सरकारों पर पड़ेगा कि इतना पैसा प्रदेश की सरकारों को देना है, वैसे ही धीरे-धीरे ये स्कीम खत्म हो जाएगी क्योंकि प्रदेश की सरकारों के पास इतना पैसा है नहीं, खासतौर पर जो प्रदेश जिनमे सबसे ज्यादा स्कीम की जरूरत है।” प्रियंका गांधी ने कहा कि ये स्कीम गरीब लोगों का सहारा थी, उसे 100 दिन का रोजगार देती थी। कोविड के समय भी सहारा थी, मुश्किल से मुश्किल समय में सहारा थी।

यह भी पढ़ें: ‘जी राम जी’ विधेयक लोकसभा में पारित, विपक्ष ने शिवराज सिंह चौहान पर फेंके कागज

चिराग बोले- देश के गांवों को मजबूत करने की स्कीम है ‘जी राम जी’

संसद परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “G-RAM-G योजना देश के गांवों को मजबूत करने के विचार से लाई गई है – गरीबों को सशक्त बनाने, गांवों और शहरों के बीच की दूरी कम करने के विचार से। महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। उन गांवों को मज़बूत करने के विचार से यह योजना लाई गई है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि इस बिल को पास कराने में विपक्ष ने जो भूमिका निभाई, वह शर्मनाक है। देश की सबसे पुरानी पार्टी ने पुरानी परंपराओं को कुचला है, इसे कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता। विरोध करें, आपको इसका अधिकार है। लेकिन अगर आप मर्यादा को तोड़कर अपनी सोच को आगे बढ़ाना चाहते हैं…कांग्रेस सांसदों ने चेयर के सामने खड़े होकर मर्यादा तोड़ी। अगर आप अपने विचार इस तरह पेश करते हैं, तो यह परंपराओं के अनुरूप नहीं है और इसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा…”

यह भी पढ़ें: मनरेगा के ‘VB-G RAM G’ बनने से आम लोगों के लिए क्या बदलेगा? जानें हर सवाल का जवाब