अंडर 19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। भारत और पाकिस्तान ने ग्रुप ए से, जबकि बांग्लादेश और श्रीलंका ने ग्रुप बी से सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा, जबकि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी। दोनों सेमीफाइनल 19 दिसंबर को दुबई में खेले जाएंगे। फाइनल 21 दिसंबर को होगा।