रक्षा मंत्रालय ने 4,666 करोड़ रुपये की लागत से दो घरेलू कंपनियों से 4.25 लाख से अधिक क्लोज-क्वार्टर बैटल कार्बाइन और एक इतालवी फर्म से 48 हैवीवेट टॉरपीडो खरीदने का सौदा किया है। कार्बाइन का 60% भारत में बनेगा। नौसेना के लिए 48 ब्लैक शार्क टॉरपीडो खरीदे जाएंगे, जो 2028 से 2030 तक वितरित किए जाएंगे। यह सौदा मेक-इन-इंडिया को बढ़ावा देगा और नौसेना की युद्ध क्षमता को बढ़ाएगा।