भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल 23 जुलाई को 30 साल के हो गए। चहल ने भारत के लिए 11 जून 2016 के अपना पहला वनडे मुकाबला जिम्बाब्वे के लिए खेला था। इसी टीम के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टी20 मैच भी खेला। चहल टीम इंडिया के लिए अब तक 52 वनडे और 42 टी20 मैच खेले हैं। इसके अलावा वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।
चहल को मुंबई इंडियंस ने 2011 में अपनी टीम में शामिल किया। उन्हें पहली बार 2013 में आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला। सीजन में चहल को सिर्फ एक ही मैच में उतारा गया। उस समय हरभजन सिंह टीम के मुख्य स्पिनर थे। उसके बाद अगले सीजन यानी 2014 में आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में खरीदा। वहां उन्हें खेलने का बराबर मौका मिला। आरसीबी टीम प्रबंधन ने चहल पर विश्वास दिखाया और इस विश्वास पर वे खड़े भी उतरे। चहल ने 83 मैच में 100 विकेट अपने नाम कर लिए। आरसीबी के लिए खेलने से चहल की किस्मत बदली और उन्हें भारतीय टीम में मौका मिल गया।
चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद में हुआ। उन्होंने शतरंज के खिलाड़ी के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। चहल ने एशियन और वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिध्व भी किया। 2002 में अंडर-12 नेशनल चिल्ड्रेन चेस चैंपियन बने थे। वे चेस और क्रिकेट में भारत का प्रतिनिध्व करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। स्पांसर की कमी के कारण चहल ने शतरंज को छोड़ दिया। वे चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में आरसीबी के खिलाफ मुंबई की ओर से खेले थे। उस मैच में उन्होंने 9 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहां से उनको पहचान मिली थी।
चहल को शतरंज और क्रिकेट के अलावा फुटबॉल भी पसंद है। वे स्पेन के फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन हैं। चहल को कटरीना कैफ बेहद पसंद हैं। वे बॉलवुड में इस स्पिनर की क्रश भी हैं। चहल किसी टी20 मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। 25 रन देकर 6 विकेट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। वे टी20 में छह विकेट लेने वाले दुनिया के पहले लेग स्पिनर हैं। इसके साथ ही टी20 में भारत के लिए 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी हैं।