लॉकडाउन में भारतीय टीम पूर्व ऑलराउंडर सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे एक हाथ से गेंद को बल्ले से लगातार मार रहे हैं। उन्होंने इस Keep It Up चैलेंज में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को भी शामिल करने का फैसला किया है। युवराज ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को टैग किया।

युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘इस मुश्किल वक्त में मैं घर में ही रहूंगा और कोरोनावायरस को फैलने से रोकूंगा। मैं ऐसा लंबे वक्त तक करूंगा और जब तक इसकी जरूरत है, तब तक घर पर ही रहूंगा। मैं इस चैलेंज के लिए सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को नॉमिनेट करता हूं।’’ युवराज ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास लिया था। इसके बाद से वे कनाडा, दुबई सहित कई जगहों में फ्रैंचाइजी लीग खेलते नजर आए।


युवराज ने ट्वीट में हरभजन का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि दिग्गज सचिन के लिए यह आसान होगा। रोहित भी इसे पूरा कर लेंगे, लेकिन हरभजन के लिए यह आसान नहीं होने वाला है। इस पर भज्जी ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया है। उन्होंने युवराज की चुनौती को स्वीकार करते हुए लिखा, ‘‘मुझे हल्के में मत लेना मिस्टर सिंह, मुझे चुनौती स्वीकार है।’’ हरभजन और युवराज शुरुआती दिनों से ही अच्छे दोस्त हैं। वहीं, युवी सचिन को अपना आदर्श मानते हैं।


क्रिकेटर्स के अलावा अन्य खिलाड़ी भी इस चैलेंज को पूरा कर रहे हैं। हाल ही में दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने इस चैलेंज को पूरा किया था। उन्होंने फिर सानिया मिर्जा, सायना नेहवाल, बजरंग पुनिया को नॉमिनेट किया। सानिया मिर्जा ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें यह चैलेंज स्वीकार है। भारत में कोरोना के कहर के कारण फिलहाल 17 मई तक लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में इसके आगे भी लॉकडाउन रहने की घोषणा की है।