WTC Point Table: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में प्रोटियाज ने इंडीज को 40 रन से हरा दिया और इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन रहा।
इस टेस्ट सीरीज को जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को पीछे धकेल दिया और उससे आगे निकल गई। हालांकि पाकिस्तान को भी 21 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इस टीम के पास भी अंकतालिका में अपनी स्थिति मौजूद करने का अच्छा मौका होगा। साउथ अफ्रीका की जीत का कोई असर भारत पर नहीं पड़ा और ये टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है।
पाकिस्तान को पीछे छोड़ पांचवें स्थान पर पहुंचा साउथ अफ्रीका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में साउथ अफ्रीका छठे स्थान पर थी, लेकिन इस सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद इस टीम ने पाकिस्तान को नीचे धकेल दिया और अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। पाकिस्तान की टीम अब छठे नंबर पर पहुंच गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल में साउथ अफ्रीका ने अब तक 6 में से 2 मैच जीते हैं जबकि 3 मैचों में उसे हार मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है। साउथ अफ्रीका की जीत का प्रतिशत अब 38.89 हो गया है। वहीं पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 36.66 है।
भारत पहले नंबर पर बरकरार
भारत की बात करें तो वो इस अंकतालिका में पहले नंबर पर लगातार बना हुआ है। भारत ने अब तक 9 मैचों में से 6 जीते हैं जबकि 2 मैचों में इस टीम को हार मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत की जीत का प्रतिशत 68.52 है जबकि दूसरे नंबर पर 62.50 की जीत फीसदी के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर मौजूद है। इस अंकतालिका में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है जिसकी जीत का प्रतिशत 50.00 है जबकि श्रीलंका चौथे स्थान पर है जिसकी जीत फीसदी भी 50.00 है।
