WTC Final 2023 India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टेस्ट टीम में केएल राहुल की जगह इशान किशन को जगह दी गई है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाएगी। इशान किशन ने भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच अब तक नहीं खेला है और भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत पहली पसंद के रूप में मौजूद हैं ऐसे में वो बैकअप विकेटकीपर बनकर ही रह सकते हैं।

केएस भरत को मिल सकती है इशान किशन पर तरजीह

इशान किशन एक बेहतरीन बल्लेबाज व विकेटकीपर हैं, लेकिन उन्होंने भारत के लिए अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। हालांकि आईपीएल में उनका फॉर्म अब तक अच्छा रहा है। वहीं टीम के मुख्य विकेटकीपर केएस भरत की बात करें तो उन्होंने घरेलू सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इसकी वजह से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका भी दिया गया था।

केएस भरत का प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में ठीक-ठाक रहा था और उनके पास इशान से ज्यादा टेस्ट खेलने का भी अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में किशन भी थे, लेकिन केएस भरत पर ही टीम इंडिया ने अपना भरोसा दिखाया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चुके भरत का प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।

कहां पर फिट हो पाएंगे इशान किशन, टीम में नहीं बन रही है जगह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अगर भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इशान किशन के लिए जगह बनती नहीं दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल होंगे तो वहीं तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा जबकि चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किए गए अजिंक्य रहाणे होंगे जबकि छठे नंबर पर केएल भरत बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

इसके बाद भारतीय टीम में दो स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हो सकते हैं जबकि द ओवल की कंडीशन को देखते हुए इस टीम में शार्दुल ठाकुर को बतौर तेग गेंदबाजी ऑलराउंडर मौका दिया जा सकता है। वहीं टीम में दो तेज गेंदबाज मो. शमी और मो. सिराज हो सकते हैं। यानी ओवरऑफ देखें तो टीम में शार्दुल, शमी और सिराज तेज गेंदबाज होंगे जबकि जडेजा और अक्षर स्पिनर के रूप में खेलेंगे। हालांकि प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल और आर अश्विन के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है।

वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल भरत (विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, आर अश्विन/ अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats