Ind vs Aus WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम इंडिया को पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी लगभग दोषरहित हो गई है, लेकिन क्रिकेट के लंबे प्रारूप में हमने उनकी एक समस्या देखी है। कई बार हिटमैन पुल शॉट खेलते हुए आउट हो जाते हैं। कई बार विरोधी टीम शॉर्ट बॉल फेंकती है और वो इस पर सहज शॉट खेलते हैं, लेकिन जहां उनका शॉट जाता है वहां फील्डर रखकर उन्हें फंसा लिया जाता है यानी वो आउट हो जाते हैं।
मांजरेकर ने कहा कि अगर आप वनडे क्रिकेट में देखें तो रोहित शर्मा का पुल शॉट बेहद शानदार है। उनका बैक लिफ्ट ऊपर से नहीं आता है जिससे कि वो गेंद को नीचे से खेल सकें। उनके पास बैक लिफ्ट बहुत कम है, वो सिर्फ गेंद को पिक करते हैं और फिर फॉलो-थ्रू में अपनी पीठ से पीछे जाकर ताकत देते हैं। उन्होंने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अपनी आईपीएल फॉर्म को अलग रखें क्योंकि पिछले सीजन में भी वो बिल्कुल भी टच में नहीं दिखे थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उन्होने शानदार बल्लेबाजी की। मेरा मानना है कि रोहित शर्मा अपने करियर के जिस स्टेज पर हैं वहां टेस्ट क्रिकेट उनके लिए सबसे रोमांचक फॉर्मेट है जैसा कि विराट कोहली के लिए हमेशा से रहा है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा बेशक सफेद गेंद के क्रिकेट में खराब फॉर्म में दिख रहे हैं, लेकिन लाल गेंद के क्रिकेट में वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने नागपुर टेस्ट मैच में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया था और इस टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं मांजरेकर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की प्लेइंग इलेवन में केएस भरत की जगह बतौर विकेटकीपर इशान किशन को शामिल करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि मेरी सोच थोड़ी अलग है, लेकिन ये भारत के लिए फायदेमंद होगा।