World Test Championship 2023-25: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद भारत को एक और झटका लगा है। भारतीय टीम मैच फीस का दस प्रतिशत और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दो महत्वपूर्ण अंक भी गंवा दिए हैं। भारत को सेंचुरियन में पहले टेस्ट में तीन दिन के भीतर एक पारी और 32 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। भारत टीम की टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका में यह सबसे बड़ी हार है।

तय समय में लक्ष्य से 2 ओवर पीछे था भारत

आईसीसी की ओर से शुक्रवार 29 दिसंबर 2023 को जारी बयान में कहा, ‘आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने भारतीय टीम को यह सजा सुनाई। भारत निर्धारित समय में लक्ष्य से दो ओवर पीछे था।’ न्यूनतम ओवर रेट के अपराध के संबंध में आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत हर एक ओवर पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना होता है। इसके साथ ही प्रति ओवर डब्ल्यूटीसी का एक अंक कटता है।

रोहित शर्मा ने स्वीकार कर ली सजा

आईसीसी ने कहा, ‘भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सजा स्वीकार कर ली है, लिहाजा औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।’ मैदानी अंपायरों पॉल रीफेल और लैंगटन रूसेरे, तीसरे अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर स्टीफन हैरिस ने सजा सुनाई। सेंचुरियन में हार के बाद भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष से खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गया।

वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका शीर्ष पर पहुंच गया। शीर्ष पर रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई। न्यूजीलैंड दूसरे, बांग्लादेश चौथे और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर पहुंच गया।

ICC World Test Championship Points Table

क्रमटीमPCT (%)पॉइंट्सजीतहारेड्रॉपेनल्टी
1साउथ अफ्रीका100.001210000
2न्यूज़ीलैंड50.001211000
3ऑस्ट्रेलिया50.0042421-10
4बांग्लादेश50.001211000
5पाकिस्तान45.8322220-02
6भारत38.8914111-02
7वेस्टइंडीज16.670401100
8इंग्लैंड15.0009221-19
9श्रीलंका00.000002000

बता दें कि भारत दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट पारी और 32 रन से हार गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत 245 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर अपने पहले दोहरे टेस्ट शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने शानदार 185 रन बनाकर टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

डीन एल्गर के अलावा डेविड बेडिंघम (56) और मार्को यानसेन (84) ने महत्वपूर्ण अर्द्धशतक बनाए। इस तरह साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन का मजबूत स्कोर बनाया। उसे 163 रन की लीड मिली। भारत दूसरी पारी में भी संघर्ष करता रहा और पूरी टीम 131 रन पर सिमट गई। उसकी ओर से विराट कोहली 76 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।