वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया साउथम्पटन पहुंच गई है। भारतीय टीम बुधवार (2 जून) को इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने वहां पहुंचते ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इस पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने मजेदार कमेंट किया। साहा के अलावा रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने भी तस्वीर पोस्ट की।
साहा ने बालकनी में खड़े होकर तस्वीर ली। उनके पीछे साउथम्पटन का ग्राउंड दिख रहा है। साहा ने कैप्शन में लिखा, ‘‘कमरे की बालकनी से ऐसा है नजारा। आपके विचार क्या हैं?’’ वॉर्नर ने कमेंट करते हुए इशारों – इशारों में साहा के कमरे का नंबर बता दिया। उन्होंने पूछा, ‘‘क्या वह कमरा 318 है?’’ दरअसल, वॉर्नर कई बार इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं। ऐसे में फैंस को यह लग रहा है कि उन्होंने कमरे का सही नंबर बताया है। हालांकि, उसकी पुष्टि करने के लिए साहा ने कोई जवाब नहीं दिया है।
View this post on Instagram
साहा के अलावा ओपनर रोहित शर्मा ने भी तस्वीर शेयर की। उनके साथ विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिखाई दिए। हालांकि, वे रोहित से काफी दूर थे। दोनों के बीच के शीशे की छोटी-सी दीवार है। पुरूष टीम के साथ महिला टीम भी आई है। महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 के अलावा एक टेस्ट मैच खेलेगी जिसकी शुरूआत 16 जून से ब्रिस्टल में होगी। महिला टीम का दौरा 15 जुलाई को समाप्त होगा।
View this post on Instagram
शीर्ष क्रम बल्लेबाज के एल राहुल ने लंदन में सुरक्षित पहुंचने की पुष्टि करते हुए पीछे चार्टर्ड फ्लाइट की फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘‘फ्लाइट उतर गई।’’ दोनों टीमें अब साउथम्पटन की यात्रा करेंगी जिसमें वे अपना अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करेंगी। क्वारंटीन पूरा करने और इसके बाद कोविड-19 जांच के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली पुरूष टीम 18 जून से यहां विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। पुरूष टीम नाटिघंम में चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के सामने होगी।