WPL 2026 Points Table: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 9वां लीग मैच आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने गुजरात पर 32 रन से शानदार जीत हासिल की और अपने विजयीक्रम को बरकरार रखा। आरसीबी की शुरुआत काफी खराब होने के बावजूद इस टीम ने जीत हासिल की और गुजरात को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।

पहले स्थान पर आरसीबी

इस सीजन में ये स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी की लगातार तीसरी जीत रही और तीन मैच जीतने के बाद इस टीम के कुल 6 अंक हो गए हैं और अंकतालिका में ये टीम अभी भी पहले स्थान पर बनी हुई है और अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। वहीं गुजरात को चार मैचों में दूसरी हार मिली, लेकिन ये टीम 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है जबकि मुंबई इंडियंस भी 4अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

आरसीबी-गुजरात मैच के बाद अंकतालिका


टीम
मैचजीतहारअंकरन रेट
आरसीबी33061.828
मुंबई42240.469
गुजरात4224-0.319
दिल्ली3122-0.833
यूपी4132-0.906

हरमनप्रीत के नाम सबसे ज्यादा रन

इस सीजन के 9वें मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हरमनप्रीत कौर पहले नंबर पर हैं जबकि दूसरे नंबर पर लिजेल ली मौजूद हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर फोबे लिचफील्ड मौजूद हैं। गेंदबाजों की बात करें तो पहले स्थान पर नंदनी शर्मा हैं जबकि दूसरे नंबर पर अमेलिया केर हैं।

IND vs NZ: अर्शदीप-आयुष इन, प्रसिद्ध कृष्णा-नितीश आउट; तीसरे वनडे के लिए AI ने चुनी भारत की प्लेइंग 11

9वें मैच के बाद टॉप 5 बैटर

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
हरमनप्रीत कौर4418190.5160.18177
लिजेल ली3316354.33150.93226
फोबे लिचफील्ड4415037.5161.29187
सोफी डिवाइन4414937.25191.031510
नैट साइवर-ब्रंट3313946.33151.09231

9वें मैच के बाद टॉप 5 बॉलर

खिलाड़ीमैचओवर्सबॉलविकेटऔसतरन4-विकेट5-विकेट
नंदनी शर्मा310608118801
अमेलिया केर4169671711900
नादिन डी क्लर्क2848695410
निकोलस कैरी41590621.1712700
सोफी डिवाइन310.26252110500

U19 World Cup 2026 Points Table: पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच के बाद अंकतालिका, भारत-ऑस्ट्रेलिया का ये है हाल