Women’s Premier League 2023: वुमन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 मार्च की रात अपनी पहली जीत हासिल की। स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हराया। नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।

सोफी डिवाइन, एलिस पैरी और आशा शोभना की धारदार गेंदबाजी के सामने यूपी वारियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 60 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कणिका आहूजा और विकेटकीपर ऋचा घोष के बीच 46 गेंद में 60 रन की साझेदारी के दम पर 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगातार 5 हार के बाद यह जीत मिली है। इस मैच से पहले विराट कोहली ने महिला आरसीबी की टीम से मुलाकात कर स्मृति मंधाना ब्रिगेड को सलाह दी थी। विराट कोहली ने अपनी महिला टीम की खिलाड़ियों से कहा था, अपना सिर ऊंचा और चेहरे पर मुस्कान रखिए, उत्साह बरकरार रखिए। यही तुम्हारी असली परीक्षा है।

विराट कोहली के इन शब्दों ने खिलाड़ियों को मोटिवेट किया और उन्होंने कमाल कर दिखाया। मैच के बाद स्मृति मंधाना ने भी स्वीकार किया कि विराट कोहली की सलाह से उन्हें और उनकी टीम की खिलाड़ियों को प्रेरणा मिली। स्मृति मंधाना ने कहा, आज के मैच से पहले विराट कोहली भैया ने हमें मोटिवेट किया और हमसे बात की। उनकी सलाह से हमें मदद मिली।

स्मृति मंधाना ने बताया, विराट कोहली भैया ने टीम को प्रेरित किया और बहुत सारी बातें कीं। मुझसे मेरी बल्लेबाजी को लेकर भी बात की। मैंने उनसे पूछा था कि पिछले 4-5 साल में मेरे साथ ऐसा पहली बार हो रहा है। यह मुझे भावनात्मक और मानसिक रूप से प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब बल्लेबाजी में चीजें ठीक न चल रही हों तो उनको स्वीकारने का अहम महत्व है।

वीडियो में विराट कोहली कह रहे हैं, मैं भी दबाव में हूं, मैंने भी खुद को इनसिक्योर (असुरक्षित) महसूस किया है। मैं अपने प्रदर्शन से प्रतिष्ठा को बचाने की कोशिश कर रहा हूं। चूंकि मैं विराट कोहली हूं, इसलिए मुझे हर खेल में प्रदर्शन करने की जरूरत है, लेकिन ये युवा मुझे नए आइडियाज देते हैं। मुझे लगता है कि वह ठीक हैं, क्योंकि क्योंकि मैं इतना दबाव ले रहा हूं।