वनडे वर्ल्ड कप के 13वां संस्करण 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है जिसमें भारतीय टीम की तरफ से कई शतक लगेंगे, लेकिन इस टूर्नामेंट के इतिहास में टीम इंडिया की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं तो वहीं भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं। कमाल की बात यह है कि कोहली और गावस्कर का यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूट पाया है।
22 साल 106 दिन की उम्र में कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में लगाया था शतक
विराट कोहली भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने यह कमाल साल 2011 में किया था जब भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। विराट कोहली ने यह कमाल 19 फरवरी 2011 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ किया था और उस समय उनकी उम्र 22 साल 106 दिन की थी। उस मैच में कोहली ने इस टीम के खिलाफ 83 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।
यह विराट कोहली का वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच भी था जिसमें उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में कोहली के अलावा भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 140 गेंदों पर 5 छक्के और 14 चौकों की मदद से 175 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया ने इस मैच में 50 ओवर में 4 विकेट पर 370 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 283 रन बनाए थे और उसे 87 रन से हार मिली थी।
वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं गावस्कर
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं और उन्होंने यह कमाल 38 साल 113 दिन की उम्र में 31 अक्टूबर 1987 को नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। उस मैच में गावस्कर ने 88 गेंदों पर 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली थी और यह गावस्कर के वनडे करियर का एकमात्र शतक भी था। इस मैच में भारतीय टीम को कीवी के खिलाफ 9 विकेट से जीत मिली थी।