वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी और इस मैच में रोमांच अपने चरम पर रहने वाला है। दोनों टीमें बेहद मजबूत हैं और दोनों के पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज, गेंदबाज व ऑलराउंडर हैं। इस मैच में भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर लगी होगी कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक कितने बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं।

अजय जडेजा और धवन ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं शतक

अब तक वनडे वर्ल्ड कप के 12 सीजन का आयोजन हो चुका है और अभी इसका 13वां सीजन भारत में खेला जा रहा है, लेकिन पिछले 12 सीजन में भारत की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाजों ने कंगारू टीम के खिलाफ शतक लगाने में सफलता हासिल की है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक साल 1999 में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने लगाया था। इसके 10 साल के बाद यानी साल 2019 में ऐसा कमाल शिखर धवन ने किया था। साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था और धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और फिर वह चोटिल होकर कर वर्ल्ड कप के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे।

भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए थे और रोहित शर्मा के नाम पर भी इतने ही शतक हैं। दोनों बल्लेबाजों के नाम पर इस टूर्नामेंट में 6-6 शतक हैं, लेकिन इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने में सफलता हासिल नहीं की। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस टीम के खिलाफ शतक लगाने में अब तक सफल नहीं रहे हैं। विराट कोहली का यह चौथा वर्ल्ड कप होगा, लेकिन वह कंगारू टीम के खिलाफ शतक लगाने में सफल नहीं हो पाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा का यह तीसरा वर्ल्ड कप होगा और वह भी पिछले दो सीजन में ऐसा नहीं कर पाए थे। वैसे इस बार इंतजार होगा कि क्या कोई अन्य बल्लेबाज कंगारू टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाने में कामयाब हो पाता है या नहीं।