भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में गजब की पारी खेली और इस वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की। रोहित शर्मा ने 131 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई और यह वनडे वर्ल्ड कप में उनका 7वां शतक भी था। रोहित शर्मा इस शतक के बाद वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सेंचुरी लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान भी बन गए और उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा।

वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी खेली और वह इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे बुजुर्ग कप्तान बन गए। रोहित शर्मा ने बुधवार यानी 11 अक्टूबर को यह कमाल 36 साल 164 दिन की उम्र में किया और उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। रिकी पोंटिंग ने साल 2011 में भारत के खिलाफ 36 साल 59 दिन की उम्र में बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विवियन रिचर्ड्स हैं जिन्होंने 1987 में 35 साल 220 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

विश्व कप में शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान

36 वर्ष 164 दिन – रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, 2023
36 वर्ष 59 दिन – रिकी पोंटिंग बनाम भारत, 2011
35 वर्ष 220 दिन – विव रिचर्ड्स बनाम श्रीलंका,1987
34 वर्ष 358 दिन – फॉफ डु प्लेसिस बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019

वर्ल्ड कप में चेज करते हुए भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर रोहित के नाम

वनडे वर्ल्ड कप में चेज करते हुए रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम पर दर्ज र लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में चेज करते हुए नाबाद 127 रन की पारी खेली थी, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन बनाकर रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा ने यह रन 84 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 16 चौकों की मदद से बनाए थे।