वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब का खिताब कौन टीम जीत सकती है इस पर क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। भारत को इस बार जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा है और पूरी दुनिया के क्रिकेट एक्सपर्ट टीम इंडिया का समर्थन कर रहे हैं। अब इसमें एक नाम और जुड़ गया है जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मो. आमिर हैं। आमिर ने खुले रूप से पाकिस्तान या बाबर आजम नहीं बल्कि रोहित शर्मा का समर्थन किया और कहा कि इस बार चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया हॉट फेवरेट है।
भारत को जीत के लिए हॉट फेवरेट
मो. आमिर ने टीओआई के साथ बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने के लिए हॉट फेवरेट है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए मैदान पर उतरी है। भारतीय टीम को फेवरेट इस वजह से भी बताया जा रहा है क्योंकि पिछली तीन बार से मेजबान टीम इस खिताब को जीत रही है और यह सिलसिला साल 2011 से शुरू हुआ था जो आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भी जारी रहा था।
विराट कोहली हैं इस युग के बेस्ट क्रिकेटर
मो. आमिर ने एक तरफ भारत को वर्ल्ड कप का बड़ा दावेदार बताया तो वहीं उन्होंने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली इस युग के बेस्ट क्रिकेटर हैं। एक क्रिकेटर के तौर पर मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैं हमेशा कहता हूं कि विराट कोहली इस युग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में जो नाबाद 82 रन की पारी खेली थी वह अविश्वसनीय थी। जब भारत को जीत के लिए 18 गेंदों पर 48 रन की जरूरत थी और मैं टीवी पर मैच देख रहा था। मैंने बहाव रियाज से कहा था कि भारत अभी तक गेम नहीं हारा है क्योंकि जब तक विराट है कुछ भी हो सकता है। इसके बाद भारत ने वह मैच जीत लिया था और विराट कोहली की डिक्शनरी में प्रेशर शब्द नहीं है।
