Harmanpreet Kaur And Smriti Mandhana Injury Update: टी20 महिला विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच से कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना अभ्यास मैच के दौरान अंगुली में लगी चोट से अब तक पूरी तरह उबर नहीं पाईं हैं। स्मृति मंधाना का रविवार 12 फरवरी 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ उनका खेलना तय नहीं है।
स्मृति मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस भी चिंता का विषय है। पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था।
हरमनप्रीत कौर ने फाइनल के बाद कहा था, बॉडी ठीक है। यह आराम के साथ बेहतर होगी। हालांकि, टी20 महिला विश्व कप 2023 में भारत के किसी भी वार्म-अप मैच में भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजी नहीं की थी।
आईसीसी के एक सूत्र ने कहा, ‘स्मृति मंधाना को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। अब तक लनहीं सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या खेल पाएंगी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगी।’
बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, जबकि सामान्यतया वह ओपनिंग करती हैं। उस मैच में उनकी पारी केवल तीन गेंदों तक चली थी। स्मृति मंधाना बाद में बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेल पाई थीं। दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता पर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
टी20 विश्व कप शुरू होने के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की निगाहें पहले विश्व कप खिताब पर लगी होंगी। ‘वुमन इन ब्ल्यू’ को ग्रुप बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है।