वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाहर हो गई और सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड ने जगह बना ली। अंकतालिका में भारतीय टीम पहले नंबर पर है और न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर है ऐसे में पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। 4 साल के बाद फिर से वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और कीवी टीम का आमना-सामना होगा और रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का बदला लेने का मौका होगा।
रोहित शर्मा लेंगे विराट कोहली का बदला
चार साल पहले यानी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए थे। इस मैच में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने 60 रन जबकि रोस टेलर ने 74 रन की पारी खेली थी। भारत को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन यह टीम 49.3 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे 18 रन से हार मिली थी और फाइनल में पहुंचने से यह टीम चूक गई थी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को यह हार मिली थी, लेकिन अब 4 साल के बाद रोहित शर्मा के पास विराट कोहली के उस हार का बदला लेने का शानदार मौका है।
कब-कब खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंंबर को खेला जाएगा जबकि इसका दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में जहां भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। वहीं इनमें से जो दो टीमें जीतेंगी उनके बीच फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल
पहला सेमीफाइनल- भारत बनाम न्यूजीलैंड – 15 नवंबर, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)
दूसरा सेमीफाइनल- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया – 16 नवंबर, ईडन गार्डन (कोलकाता)