भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना ओपनर मैच पांच बार की वनडे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलना है, लेकिन इसस पहले जो खबर सामने आई है वह भारत के लिहाज से अच्छी नहीं है। टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू फीवर से ग्रसित हैं और ऐसी स्थिति में उनका पहले मैच में यानी कंगारू टीम के खिलाफ खेलना तय नहीं है पीटीआई के मुताबिक गिल जब भारतीय टीम के साथ चेन्नई आए थे तब से ही वह हाई फीवर से जूझ रहे हैं। हालांकि वह पहले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा।
रोहित के साथ इशान किशन कर सकते हैं पारी की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो रोहित शर्मा की जगह टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबान इशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक इशान किशन इन दिनों बेहतरीन फॉर्म हैं और गिल के नहीं होने से उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं गिल अगर इस मैच में नहीं खेलते हैं तो क्या सूर्युकमार यादव को खेलने का मौका मिलेगा यह बड़ा सवाल है।
गिल के नहीं होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और इशान किशन हो सकते हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर होंगे तो पांचवें नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। छठे नंबर पर उप-कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे जबकि सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा उतर सकते हैं। अब ऐसी स्थिति में सूर्यकुमार के लिए कहीं जगह नहीं दिखती है तो हो सकता है कि उन्हें फिलहाल इंतजार करना पड़े। आपको बता दें कि शुभमन गिल इन दिनों कमाल की फॉर्म में थे और वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। उन्होंने इस टीम के खिलाफ दो मैच खेले थे और पहले में अर्धशतक जबकि दूसरे मैच में शतक भी लगाया था।
