भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पुणे से बेंगलुरु रवाना हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। हार्दिक एनसीए में रहेंग जहां इंग्लैंड से आए डॉक्टर उनका इलाज करेंगे। पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे लेकिन इसके बाद टीम से जुड़ जाएंगे।

एनसीए में रहेंगे हार्दिक पंड्या

बीसीसीआई अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हार्दिक को बेंगलुरु भेजा जा रहा है जहां वह एनसीए में रिपोर्ट करेंगे। मेडिकल टीम उनके टखने की स्कैन रिपोर्ट देखेंगे और ऐसा लग रहा है कि एक इंजेक्शन से सब ठीक हो जाएगा। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के डॉक्टर से भी संपर्क करिया जिन्होंने यही बात कही है। हार्दिक अगला मुकाबला नहीं खेलेंगे।’

बीसीसीआई ने जारी किया आधिकारिक बयान

बीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि हार्दिक पंड्या 20 अक्टूबर को धर्मशाला की फ्लाइट नहीं लेंगे और अब सीधा लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे। भारत को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। उन्होंने बताया कि हार्दिक को आराम की सलाह दी गई है। इस दौरान वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

रोहित को नहीं थी उम्मीद

यह भारतीय फैंस और टीम इंडिया के लिए झटका जिन्हें लग रहा था कि हार्दिक की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘रोहित ने उनकी चोट पर कहा, ‘थोड़ी सूजन है। कोई बड़ी चोट नहीं है जो हमारे लिए अच्छी बात है। लेकिन बेशक इस तरह की चोट का हमें रोजाना आकलन करना होता है और जिस चीज की भी जरूरत होगी हम वह करेंगे।

कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पुष्टि की कि पंड्या बाकी मैच के लिये मैदान पर नहीं उतरेंगे । इसके कुछ देर बाद बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में कहा ,‘‘ हार्दिक पंड्या की चोट की समीक्षा की जा रही है ।उन्हें स्कैन के लिये ले जाया जायेगा ।’’