विराट कोहली 22 अक्टूबर 2023 की रात धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में महज 5 रन से अपना 49वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा करने से चूक गए। विराट कोहली आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाकर आउट हुए। वह एकदिवसीय क्रिकेट में छठी बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए।
पवेलियन लौटते समय विराट कोहली निराश थे, क्योंकि वह छक्का मारने की कोशिश में ही कैच आउट हुए थे। विराट जब पवेलियन लौट रहे थे मैदान पर मौजूद हजारों दर्शकों के साथ-साथ टेलीविजन या अन्य प्लेटफॉर्म पर मैच देख रहे लाखों फैंस भी निराश हुए। केआरके उपनाम से प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर, मूवी क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कमाल राशिद खान भी निराश हुए। उन्होंने एक्स (X) पर अपनी निराशा जाहिर की।
केआरके ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आज विराट कोहली ने साबित कर दिया है कि वह एक बड़ा मैच जीतने के लिए काफी परिपक्व हो गए हैं। अब भारत के पास अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण भी है। दो दशक बाद न्यूजीलैंड को हराने के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई।’
केआरके ने विराट कोहली के 95 रन पर आउट होने पर अफसोस जाहिर किया। केआरके ने अपनी अगली पोस्ट में लिखा, ‘आज पहली बार मुझे विराट कोहली के लिए दुख हुआ, जब वह 95 रन पर आउट हुए। वह शतक के हकदार थे।’
इससे पहले केआरके ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया था कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत 20 से न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं जीत पाया। केआरके ने लिखा, ‘भारत पिछले 20 साल से किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया है। अविश्वसनीय!’
विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में छठी बार नर्वस नाइनटीज का शिकार
विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में छठी बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए और 7वीं बार 90 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। विराट कोहली 15 जून 2017 को बर्मिंघम में बांग्लादेश के खिलाफ 96 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
विराट कोहली उस मैच अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे, क्योंकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के उस मुकाबले में भारत ने 59 गेंद पहले ही 9 विकेट से जीत हासिल कर ली थी। उस मैच में रोहित शर्मा 123 रन बनाकर नाबाद रहे थे।