बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। इस वर्ल्ड में पाकिस्तान ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे 4 में हार मिली है जबकि 2 मैचों में उसे जीत मिली थी। हालांकि उसका सेमीफाइनल में पहुंचना अब काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन आधिकारिक तौर पर यह टीम इसके होड़ से अभी बाहर नहीं हुई है। पाकिस्तान को अब अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को खेलना है, लेकिन इस मुकाबले से पहले इस टीम के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि इस वक्त कौन-कौन से क्रिकेटर उनके फेवरेट हैं।

रोहित, कोहली और केन के मुरीद हैं बाबर आजम

बाबर आजम ने कहा कि वह भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को बेहद पसंद करते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह तीनों खिलाड़ी अपनी टीमों को मुसीबत से बाहर निकालते हैं वह उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। वह हमेशा इन तीनों खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियमन दुनिया में मेरे पसंदीदी बल्लेबाज हैं। वह तीनों दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हैं और परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं इसलिए सर्वश्रष्ठ हैं, यही कारण है कि मैं उनकी प्रशंसा करता हूं।

बाबर आजम ने आगे कहा कि विराट कोहली, रोहित और केन के बारे में मुझे जो बात सबसे ज्यादा पसंद है वह यह है कि वो कैसे टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालते हैं और कठिन गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाते हैं। मैं उन तीनों से यही सब सीखने की कोशिश करता हूं। आपको बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान पहली बार भारतीय धरती पर वनडे वर्ल्ड कप खेल रही है। इस वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को एक टफ टीम के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन यह टीम अब तक ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आई है।