2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शाहीन शाह अफरीदी के साथ कथित तौर पर अनबन को लेकर चुप्पी तोड़ी। इस महीने की शुरुआत में एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान की श्रीलंका से हार के बाद बाबर आजम और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के बीच अनबन की अफवाहें सोशल मीडिया पर सामने आईं थीं।
भारत के लिए रवाना होने से पहले बाबर आजम से शाहीन अफरीदी के साथ अनबन को लेकर सवाल किया गया। बाबर ने इसे खारिज करते हुए कहा कि खिलाड़ी परिवार की तरह एक दूसरे को मानते हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में हर खिलाड़ी का आदर है। नजदीकी मैच होने हारने पर मीटिंग होती है। कभी-कभी इसे ऐसे दिखाया जाता है कि लड़ाई हुई है। उन्होंने कहा कि टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। हमारे लिए दुआ करें।
परिवार की तरह एक दूसरे से प्यार करते हैं
शाहीन अफरीदी के साथ अनबन को लेकर सवाल पर बाबर आजम ने कहा, “सभी को सम्मान दिया जाता है। आप देखिए, जब भी मैच करीबी होता है और हम हार जाते हैं, तो एक नियमित बैठक होती है, लेकिन कभी-कभी इसे ऐसे बताया जाता है जैसे कि हमारी लड़ाई हुई हो। ऐसा नहीं होना चाहिए। सभी का सम्मान हमेशा बना रहना चाहिए। हम एक-दूसरे से उतना ही प्यार करते हैं जितना हम अपने परिवार से करते हैं।”
हमारे लिए दुआ करें
बाबर आजम ने वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले देशवासियों से टीम के लिए दुआ करने की अपील की। उन्होंने कहा, ” हम आज रात वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो रहे हैं। टीम का मनोबल ऊंचा है और हम काफी आश्वस्त हैं। हम जीत के साथ वापस आने की कोशिश करेंगे। हम आप सभी से हमारा समर्थन करने और हमारे लिए दुआ करने का अनुरोध करते हैं।”