वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमों के बीच चैंपियन बनने की जंग 5 अक्टूबर से शुरू होगी और 19 नवंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप में जो टीमें हिस्सा ले रही हैं उसमें, मेजबान भारत के अल्वा मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रे्लिया के अलावा बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, अफगानिस्तान शामिल है। दो बार कि वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज इस बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।

वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन सचिन के नाम

इस बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर बात इन टीमों की तरफ से वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की की जाए तो इसमें पहले नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। सचिन तेंदुलकर भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही साथ इस टूर्नामेंट में वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडेन हैं जिन्होंने 659 रन बनाए थे और वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन तो वहीं श्रीलंका की तरफ से महेला जयवर्धने वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से यह कमाल करने वाले बल्लेबाज जैक कैलिस थे तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर आजम हैं जिन्होंने साल 2019 में कुल 474 रन बनाए थे। नीदलैंड्स की तरफ से यह कमाल टेन डोशेट ने किया था जबकि अफगानिस्तान की तरफ से रहमत और शेनवारी ने वर्ल्ड कप के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (मौजूदा टीम)

भारत- सचिन तेंदुलकर (673)
ऑस्ट्रेलिया – मैथ्यू हेडन (659)
बांग्लादेश – शाकिब अल हसन (606)
न्यूजीलैंड – केन विलियमसन (578)
श्रीलंका – महेला जयवर्धने (548)
साउथ अफ्रीका – जैक कैलिस (485)
पाकिस्तान – बाबर आजम (474)
नीदरलैंड्स – टेन डोशेट (307)
अफगानिस्तान – रहमत/शिनवारी (254)