वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच शुक्रवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराकर टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 368 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की यह विश्व कप 2023 में दूसरी हार थी, जिसने उसे पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 से बाहर कर दिया।
फैन को ‘पाकिस्तानी जिंदाबाद’ का नारा लगाने से रोका गया
शुक्रवार को मैच के दौरान स्टेडियम में एक घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल, वायरल वीडियो में एक पुलिसवाला पाकिस्तानी फैन को स्टेडियम में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने से रोक रहा है। उस पुलिसवाले के साथ-साथ स्टेडियम मैनेजमेंट का एक व्यक्ति भी उस फैन को ऐसा करने से रोक रहा है। वायरल वीडियो में फैन ने पाकिस्तान टीम की जर्सी भी पहनी है। पाकिस्तानी फैन ने पुलिसवाले से पूछा कि जब स्टेडियम में भारत माता की जय बोल सकते हैं तो पाकिस्तान जिंदाबाद क्यों नहीं?
पुलिसकर्मी और फैन के बीच हुई बहसबाजी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी फैन और पुलिसकर्मी के बीच बहस भी हो रही है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने पाकिस्तानी फैन को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने से रोका था। इस पर फैन ने कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम खेल रही है तो उसी के सपोर्ट में नारे लगाऊंगा न। फैन की इस बात पर पुलिसकर्मी ने कहा कि हमें उपर से आदेश है कि स्टेडियम में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए इस तरह की नारेबाजी को रोका जाए। स्टेडियम में भड़काऊ नारों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
वीडियो पर पाकिस्तानी फैंस भड़के
वायरल वीडियो को देखने के बाद पाकिस्तानी फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जबरा फैन मोमिन साकिब ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा है, “यह देखकर काफी हैरानी और परेशानी हो रही है कि कैसे हमारे लोगों को मैच के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबादा’ के नारे लगाने से रोका जा रहा है। यह पूरी तरह से खेल भावना के खिलाफ है।”
नोट: वायरल वीडियो की जनसत्ता पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच का बताया जा रहा है।