भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 87 रन का स्कोर बनाया और रोहित के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने भारतीय पारी को शुभमन गिल के साथ मिलकर सवांरने का काम किया। कोहली का यह इस वनडे वर्ल्ड कप में पांचवां 50 प्लस स्कोर था और इस मैच में बनाए अपने स्कोर के दम पर वह भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल रोहित शर्मा से भी आगे निकल गए।
गेंदबाजी की वजह से भारतीय टीम है अपराजेय
विराट कोहली, गिल और श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी और फिर मो. शमी, बुमराह और सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका की टीम को 302 रन से हरा दिया। भारत की इस जीत के बाद इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी माइक आथर्टन टीम इंडिया की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अन्य टीमों से काफी आगे है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने इस सीजन में अपना दबदबा बनाए रखा है और वह अब तब बेस्ट टीम रही है।
आथर्टन ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम एक मील के हिसाब से टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम लग रही है। भारतीय टीम के पास बेस्ट गेंदबाजी अटैक है और यह वह चीज है जो मेरे लिए सबसे खास है साथ ही उन्हें अन्य टीमों से अलग बना रही है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया बहुत अच्छी ऑल-राउंड टीम है और जिस तरह से उन्होंने मुंबई में गेंदबाजी की साथ ही इससे पहले लखनऊ में उनकी गेंदबाजी चरम पर थी। भारतीय तेज गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करते हुए स्पिनरों के लिए भी काम आसान कर रहे हैं और यह टीम इस टूर्नामेंट में अपराजेय अपनी गेंदबाजी की वजह से लग रही है।
आथर्टन ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के बारे में बात करते हुए कहा कि यह शानदार है मुझे लगता है कि जब मैं खेलता था तब की तुलना में भारतीय तेज गेंदबाजी की गुणवत्ता और गहराई में नाटकीय रूप से बदलाव आया है। जहां तक मुझे लगता है कि यह भारत की अब तक की बेस्ट गेंदबाजी आक्रमण है। जब मैं खेलता था उस वक्त जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद काफी अच्छे थे और उसके बाद जहीर खान भी शानदार गेंदबाज थे। भारत के पास अभी तीन तेज गेंदबाज और दो बेहतरीन स्पिनर हैं और यह एक उच्च गुणवत्ता वाला ऑल-राउंड आक्रमण है।