रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम अपने पहले 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ पहले स्थान पर कायम है। इस बार वर्ल्ड कप में अंकतालिका में टॉप 4 पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। अब तक तीन टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है और एक स्थान अभी खाली है।
पहले नंबर पर रहने वाली टीम को सेमीफाइनल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ खेलना होगा तो वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को तीसरे नंबर की टीम से भिड़ना होगा। इस स्थिति में यह तो पक्का है कि दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, लेकिन भारत का सामना किस टीम के साथ होगा यह अब तक साफ नहीं है। हालांकि चौथे नंबर के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला है और इन तीनों में से जो भी टीम चौथे नंबर पर आएगी भारत का मुकाबला उस टीम के साथ होगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच हो सेमीफाइनल मैच
भारतीय टीम का सेमीफाइनल में किस टीम के साथ मुकाबला हो इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया। गांगुली ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचे और भारत का इस टीम के साथ मुकाबला हो। इससे बड़ा सेमीफाइनल का कोई भी मैच नहीं हो सकता है। आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
मौजूदा प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो भारतीय टीम 16 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम 12-12 अंक के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अभी 8-8 अंक हैं। इन तीनों टीमों के बीच चौथे स्थान के लिए जंग है और अगर यह सभी टीमें अपने-अपने आखिरी लीग मैच जीत भी जाते हैं तो जिस टीम का रेन रेट ज्यादा होगा वही टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। फिलहाल कीवी टीम इस रेस में सबसे आगे दिख रही है।