आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम बुधवार को भारत पहुंचेगी। भारत रवाना होने से पहले बाबर आजम मंगलवार को मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। बाबर ने इस दौरान एशिया कप की हार और ड्रेसिंग रूम के माहौल पर बातचीत की। साथ ही बाबर आजम ने नसीम शाह के विश्व कप टीम से बाहर होने पर निराशा जाहिर की। बाबर ने मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमें विश्व कप में नसीम की कमी खलेगी।

नसीम का रिप्लेसमेंट ढूंढना आसान नहीं था- बाबर

एक मीडियाकर्मी के सवाल का जवाब देते हुए बाबर आजम ने कहा, “निश्चित तौर पर हमें विश्व कप में नसीम शाह की कमी खलेगी, क्योंकि वह शाहीन अफरीदी की बराबरी वाले गेंदबाज हैं। इस दौरान बाबर आजम ने कहा कि नसीम शाह जब चोटिल होकर बाहर हुए तो उनका रिप्लेसमेंट चुनना आसान नहीं था, लेकिन हम सभी सेलेक्टर्स के साथ बैठे और इंजमाम उल हक से इनपुट के बाद हमने हसन अली को चुना। बाबर ने कहा कि हसन अली को चुनने के पीछे की वजह उनका अनुभव है और वह पहले भी वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे हसन अली?

बाबर आजम ने इस दौरान नसीम की जगह नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं अभी इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि यह हमारी रणनीति का हिस्सा है, जिसका खुलासा हम नहीं कर सकते। बाबर ने कहा कि अभी हमने कोई ठोस योजना नहीं बनाई है, लेकिन यह तभी स्पष्ट हो जाएगा जब हम भारत में अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेंगे।

एशिया कप में चोटिल हुए थे नसीम शाह

बता दें कि नसीम शाह एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में चोटिल हुए थे। उसके बाद वह उस मैच में और आगे के मैचों में भी नहीं खेल पाए थे। नसीम की चोट सीरियस निकली, जिस कारण उन्हें विश्व कप टीम में भी जगह नहीं मिल पाई। नसीम शाह ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 17 टेस्ट मैचों में नसीम शाह के नाम 51 विकेट दर्ज हैं।