आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने भारत आई पाकिस्तानी फीमेल एंकर को यहां से डिपोर्ट कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट जैनब अब्बास को उनके कुछ पुराने ट्वीट को लेकर भारत से डिपोर्ट किया गया है। उनके पुराने ट्वीट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उन्हें यहां निर्वासित कर दिया गया।

जैनब पर लगे यह आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैनब अब्बास पर हिंदू-देवी देवताओं का अपमान और भारत विरोधी बातें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर उनके पुराने ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें हिंदू-देवी देवताओं का अपमान और भारत विरोधी पोस्ट की गई हैं। इसी को लेकर अधिवक्ता विनीत जिंदल ने साइबर सेल में शिकायत करा दी और जैनब ने आनन-फानन में हिंदुस्तान छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वह भारत से दुबई गई हैं।

9 साल की पोस्ट हुईं वायरल

बता दें कि जैनब पर आरोप है कि 9 साल पहले उन्होंने अपने पुराने ट्विटर हैंडल से ‘हिंदू विरोधी’और ‘भारत विरोधी’ ट्वीट किए थे जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन आपत्तिजनक ट्वीट्स को लेकर विनीत जिंदल ने शिकायत दर्जा कराई। विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल से जैनब के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A,295,506,121 और धारा 67 आईटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।

जैनब को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में क्या चल रहा है?

पाकिस्तानी मीडिया ने जैनब का बचाव किया है। समा टीवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि जैनब के ट्वीट कई साल पुराने हैं जिनका वर्तमान में उनके काम से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी उन्हें भारत से निर्वासित कर दिया गया है। फिलहाल जैनब दुबई में हैं। बता दें कि जैन के जो पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं वह उनके पुराने यूजर नेम’जैनब्लोव्सर्क’ से किए गए हैं। अब उनका अकाउंट अपडेट किया गया है।