आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा होने के बाद भी पाकिस्तान की टीम भारत आने के लिए अभी पूरी तरह तैयार नहीं है। पाकिस्तान ने शेड्यूल पर भी नाराजगी जाहिर की थी और यह कहा था कि अभी हम सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद फैसला लेंगे। इस बीच जानकारी यह भी है कि पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल पहले भारत का दौरा करेगा, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की परख की जाएगी।
अपना डेलिगेशन भारत भेजेगा पाकिस्तान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के अंतर-प्रांतीय समन्वय (खेल) मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया है कि विश्व कप 2023 के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से पहले एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल हिंदुस्तान का दौरा करेगा। उन्होंने बताया कि यह डेलिगेशन उन स्टेडियमों में जाएगा जहां पाकिस्तानी टीम को मैच खेलने हैं और वहां सुरक्षा व्यवस्था की जांच पड़ताल करेगा।
ईद की छुट्टियों के बाद होगा फैसला
जानकारी के मुताबिक, इस डेलिगेशन के भारत जाने पर अंतिम फैसला ईद की छुट्टियों के बाद और पीसीबी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद लिया जा सकता है। संभावना है कि अगले एक हफ्ते में इस मामले में फैसला लिया जा सकता है। इस मामले में पाकिस्तान के विदेश और आंतरिक मामलों के मंत्रालय से भी परामर्श लिया जा रहा है।
इन स्टेडियमों में जा सकता है पाक डेलिगेशन
अधिकारी ने बताया है कि हमारा सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल पीसीबी के प्रतिनिधित्व के साथ उन स्थानों का निरीक्षण करने जाएगा जहां पाकिस्तान को विश्व कप के मैच खेलने हैं। यह डेलिगेशन विश्व कप में उनकी टीम के लिए की गई सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेगा। यह डेलिगेशन चेन्नई के चेपॉक, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी, हैदराबाद के राजीव गांधी, कोलकाता के ईडन गार्डन और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का दौरा कर सकता है।
6 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगा पाकिस्तान
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर 2023 को क्वालिफायर 1 के खिलाफ हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान का भारत से मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। विश्व कप के शेड्यूल को लेकर अधिकारी ने कहा है, “भारत के किसी भी दौरे से पहले क्रिकेट बोर्ड के लिए सरकार से अनुमति लेना मानक अभ्यास है जो आम तौर पर भारत में एक प्रतिनिधिमंडल भेजता है, इसीलिए हम भी इस योजना पर विचार कर रहे हैं।