लगातर चार मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। भारत चार मैचों में 8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम को फिलहाल पांच मैच और खेलने हैं। उसका अगला मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला में है। इस मैच के बाद टीम के खिलाड़ियों को छुट्टी दी जाएगी। इस ब्रेक की वजह भी सामने आ गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद मिलेगा वजह
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद भारत को अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच लखनऊ में खेला जाना है। दोनों मैचों के बीच सात दिन का अंतर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी वजह से बीसीसीआई ने दो-तीन दिन का ब्रेक देने का फैसला किया है। इस ब्रेक में खिलाड़ी अपने घर जाकर परिवार के साथ समय बिताएंगे। सभी खिलाड़ी 26 अक्टूबर को लखनऊ को फिर एक साथ होंगे।
भारत नौ वेन्यू पर खेल रहा है लीग मुकाबले
भारत इकलौती टीम है जो अपने नौ के नौ लीग मैच अलग वेन्यू पर खेलने वाली है। खिलाडि़यों के वर्कलोड को देखते हुए ही प्रैक्टिस सेशन का शेड्यूल तय किया गया है। खिलाड़ी मैच से 48 घंटे पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेते हैं वहीं 24 घंटे पहले केवल वही खिलाड़ी अभ्यास करते हैं जो कि बतौर रिजर्व टीम के साथ हैं। खासतौर पर तेज गेंदबाजों को वर्कलोड अच्छी तरह मैनेज करने की कोशिश की जा रही है।
भारत के हरफनमौला हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टखने में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का अगला मैच नहीं खेल सकेंगे । पुणे में बृहस्पतिवार को लगी चोटके बाद हार्दिक का स्कैन कराया गया । वह रिकवरी के लिये बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जा रहे हैं । हार्दिक भी ब्रेक के बाद सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे।