वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर हुई दमदार जीत से हर देशवासी गदगद है। रविवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की यह जीत इतनी आसान नहीं थी, क्योंकि एक समय 2 रन के अंदर भारत ने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की, जिसने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

भारत की जीत पर सहवाग के रिएक्शन ने जीता दिल

टीम इंडिया की इस शानदार जीत से पूर्व भारतीय जोड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग बहुत ज्यादा गदगद हैं। वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, “लाल फूल-पीला फूल, राहुल-कोहली पार्टनरशिप ब्यूटीफूल।” सहवाग ने एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा है कि जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं। यह साझेदारी लंबे समय तक याद रहेगी। भारत को जीत की बहुत-बहुत बधाई

ऑस्ट्रेलिया को खली लेफ्ट आर्म स्पिनर की कमी- सचिन

वीरेंद्र सहवाग के अलावा सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट में कहा है,” टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को देखकर मैं हैरान रह गया। भारतीय गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए उन्हें 199 रन पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मुझे लगा कि उन्हें लेफ्ट आर्म स्पिनर की कमी खली। विराट और राहुल के बीच हुई साझेदारी ने हमे मैच जिता दिया। इन दोनों ने बहुत चतुराई से समय लिया और शानदार शॉट लगाए। #TeamIndia को अच्छी शुरुआत के लिए बधाई।”

राहुल और विराट की साझेदारी ने जिताया मैच

बता दें कि विराट कोहली और केएल राहुल ने कल के मैच में बेहतरीन साझेदारी कर भारत को मैच जिताया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी हुई। भारत ने 200 रन के लक्ष्य का जवाब देते हुए 2 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल ने 97 रन की पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।