वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ है। इस बड़े मैच से पहले भारतीय टीम थोड़े दबाव में है, क्योंकि 2003 के बाद से टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है। यह रिकॉर्ड भारतीय टीम को परेशान करने वाला है, लेकिन टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को बदल देगी।
प्लेइंग इलेवन में शार्दुल की जगह रहेगी बरकरार!
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे और उस प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर की जगह बरकरार रह सकती है। अभी तक अपनी गेंदबाजी से निराश करने वाले शार्दुल को आखिर किस वजह से टीम में रखा जा रहा है? यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है, लेकिन रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब दे दिया है। दरअसल, रोहित ने साफ किया है कि शार्दुल ठाकुर को उनकी बैटिंग की वजह से टीम में रखा गया है और वह बड़े मैच का खिलाड़ी है।
बड़े मैच का प्लेयर है शार्दुल ठाकुर- रोहित
बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद शुभमन गिल को दिए एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा कि शार्दुल बड़े मैच का खिलाड़ी है और फैंस को उसकी बैटिंग जरूर देखने को मिलेगी। गिल ने रोहित से पूछा था कि फैंस को शार्दुल की बैटिंग का इंतजार है तो रोहित ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उसे बैटिंग जरूर मिलेगी, क्योंकि वह बड़े मैच का खिलाड़ी है। रोहित की इस बात से यह तो साफ हो गया कि शार्दुल को बल्लेबाजी में गहराई की वजह से टीम में रखा जा रहा है।
केएल की जगह बैटिंग के लिए जाने वाले शार्दुल- रोहित
रोहित शर्मा ने इस दौरान बताया कि वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शार्दुल को केएल राहुल की जगह बैटिंग के लिए भेजने वाले थे। गिल ने रोहित से पूछा कि आप शार्दुल भाई को केएल राहुल की जगह भेजने वाले थे तो आपने वह फैसला क्यों बदला? रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि वह फैसला चेंज हो गया क्योंकि उसी गेंद पर वह आउट हो गया था, लेकिन शार्दुल को बैटिंग मिलेगी, वह बड़े मैच का प्लेयर है। बता दें कि शार्दुल ठाकुर विश्व कप के तीन मैच खेल चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी में बल्लेबाजी नहीं मिली है। शार्दुल बस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे।