भारतीय टीम के पास तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का मौका है। लीग राउंड के नौ मैचों के बाद भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी। फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। ऑस्ट्रेलिया भले ही पांच बार ये खिताब जीत चुका हो लेकिन उसके लिए भारत की चुनौती बहुत मुश्किल होने वाली है। यूं तो पूरी भारतीय टीम ही शानदार फॉर्म में है लेकिन ये पांच ऐसे खिलाड़ी है तो ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम करेंगे।

रोहित शर्मा- भारतीय कप्तान टीम को हर मायने में लीड किया है। उन्होंने बल्ले से अपनी टीम को हर बार ठोस शुरुआत देने की कोशिश की। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने टीम के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है। रोहित ने 10 मैचों में 55.00 के औसत से 550 रन बनाए हैं। शर्मा ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। अगर रोहित आते ही अपने तूफानी रंग में आए तो ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में पड़ सकता है।

विराट कोहली – विराट कोहली भी इस समय खतरनाक फॉर्म में है। 10 मैचों में 711 रन बना चुके कोहली किसी भी टीम के लिए काल से कम नहीं है। कोहली अगर एक बार क्रीज पर टिक गए फिर उन्हें शतक से रोकना आसान नहीं है। उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाकर ये साबित भी कर दिया है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 0 और पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन बनाए इसके अलावा हर मुकाबले में कम से कम 50 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग मैच में भी उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी।

मोहम्मद शमी- मोहम्मद शमी लीग राउंड के शुरुआती मैचों में नहीं खेल लेकिन सबसे कम मुकाबले खेलने के बावजूद वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। शमी ने छह मैचों में 23 विकेट लिए हैं। शमी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ पांच और सेमीफाइनल में सात विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में शमी का सामना नहीं किया है ऐसे में वह इन बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बनेंगे।

श्रेयस अय्यर – श्रेयस अय्यर को वर्ल्ड कप की शुरुआत में काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था लेकिन जब वह लय में वापस आए तो उन्होंने साबित किया कि वह क्यों टीम में है। 10 मैचों में 526 रन बना चुके अय्यर चौथे नंबर पर रहकर पारी बनाना और संभालना दोनों जानते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनके खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत होगी।

रविंद्र जडेजा– रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के थ्री डी प्लेयर हैं। उन्होंने बल्ले और गेंद के अलावा फील्डिंग से भी टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। जडेजा ने 10 मैचों में 578 रन बनाए हैं। वहीं इतने ही मैचों में 16 विकेट भी लिए हैं। जडेजा के सटीक थ्रो और कमाल के कैचों ने भी विरोधी टीमों को काफी परेशान किया है। ऑस्ट्रेलिया को जडेजा से बचकर रहना होगा।

खिलाड़ीमैचरनविकेट
रोहित शर्मा10550 1
विराट कोहली107111
रविंद्र जडेजा1057816
श्रेयस अय्यर 105260
मोहम्मद शमी6423