टीम इंडिया ने रविवार को वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली और केएल राहुल इस जीत के मसीहा रहे। कोहली ने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि फील्डिंग से भी इस जीत में अहम योगदान दिया। कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श का एक बेहतरीन कैच पकड़ा जो पूरे मैच का सबसे चर्चिच मूमेंट था। कोहली को इस शानदार कैच के लिए बाद में ड्रेसिंग रूम के अंदर सम्मानित भी किया गया।
कोहली को मिला गोल्ड मेडल
बीसीसीआई ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें विराट कोहली को ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कोहली को टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। टी दिलीप ने विराट को गोल्ड मेडल पहनाया और उसके बाद विराट ने राफेल नडाल के अंदाज में इस मूमेंट को सेलिब्रेट किया। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे। सभी प्लेयर्स ने विराट के लिए जोरदार तालियां बजाईं।
राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम को किया संबोधित
विराट कोहली को यह मेडल मिलने से पहले राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम को संबोधित किया। द्रविड़ ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में आज से एक छोटा सा बदलाव हो रहा है। आज फील्डिंग मेडल दिया जाएगा। इसके बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने अपनी बात रखी और उन्होंने कहा कि यह मेडल सिर्फ उस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा जो अपना काम करेगा बल्कि उसे दिया जाएगा जो और खिलाड़ियों को इंस्पायर करेगा। टी दिलीप ने इस दौरान श्रेयस अय्यर की फील्डिंग का भी जिक्र किया। बता दें कि अय्यर ने भी पैट कमिंस और एडम जम्पा के दो बेहतरीन कैच पकड़े थे।
कोहली ने खेली मैच जिताऊ पारी
विराट कोहली ने कल के मैच में बल्लेबाजी करते हुए 85 रन की बेहतरीन पारी खेली। कोहली ने केएल राहुल (97) के साथ मिलकर 165 रन की साझेदारी की थी, जिसने भारत को मैच जिताने में सबसे अहम रोल निभाया। भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। 2 रन पर ही भारत के 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद विराट और राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया और फिर हार्दिक और राहुल ने मिलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
