India vs Australia Ahmedabad Slow Pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अहमदाबाद की पिच को लेकर काफी चर्चा है। भारत ने इस मैदान पर विश्व कप का एक ही मैच खेला है जो कि पाकिस्तान के खिलाफ था। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह पीटा था। अब चर्चा यह है कि क्या फाइनल को लेकर पिच में कोई बदलाव होगा या फिर उसी तरह की पिच देखने को मिलेगी। इन सवालों के बीच एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ल्ड कप का फाइनल स्लो पिच पर ही खेला जाएगा।

स्लो पिच पर खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस पिच पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था उसी तरह की सतह फाइनल में भी देखने को मिलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी और भारतीय स्पिनर्स को पिच से काफी मदद मिली थी। हालांकि वह मैच लो स्कोरिंग रहा था। ऐसे में वर्ल्ड कप फाइनल भी लो स्कोरिंग हो सकता है। साथ ही पिच स्लो रहने की वजह से बल्ले तक गेंद आने में समय लेगी।

स्लो पिच पर स्पिनर्स और फास्ट बॉलर दोनों को मिलेगी मदद!

वर्ल्ड कप फाइनल के लिए स्लो पिच होने से ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हो सकता है, क्योंकि इस विश्व कप में देखने को मिला है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिनर्स के आगे संघर्ष करते दिखते हैं। कुछ ऐसा ही सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ देखने को मिला था। इस मैच में अफ्रीकी स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को आउट किया था। हालांकि स्लो पिच पर तेज गेंदबाज भी फायदा ले सकते हैं। भारत-न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल वानखेड़े की स्लो पिच पर ही खेला गया था। वहां मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाए थे।

रोहित और द्रविड़ ने किया पिच का निरीक्षण

बता दें कि विश्व कप का फाइनल रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच गई हैं। शनिवार को कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने पिच का निरीक्षण किया और इस दौरान गहन चर्चा भी की। अहमादाबाद की पिच काली मिट्टी की है। आमतौर पर ऐसी पिचें धीमी होती हैं।